Site icon Revoi.in

गोवा : मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूर्व सीएम दिगंबर कामत सहित 8 कांग्रेस विधायकों का भाजपा में किया स्वागत

Social Share

पणजी, 14 सितम्बर। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सहित गोवा के आठ कांग्रेस विधायक पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

नए पाला बदल के बाद विधानसभा में अब कांग्रेस के सिर्फ 3 विधायक बचे

उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत फरवरी में हुए चुनाव में भाजपा के जहां 20 विधायक निर्वाचित हुए थे वहीं भाजपा गठबंधन ने कुल 25 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस के 11 के विधायक सदन में पहुंचे थे। फिलहाल अब कांग्रेस के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं। वर्ष 2019 में भी इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

सीएम सावंत बोले – गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल हुए आठ विधायकों का स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी..मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है और इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे।’

सभी विधायक बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए

सीएम सावंत ने कहा, ‘गोवा के विकास हेतु काम करने के लिए सभी विधायक बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता में अपने विश्वास की पुष्टि की है। अगर कोई और भाजपा में शामिल होना चाहता है, तो उसका हमारे साथ जुड़ने का स्वागत है।’

माइकल लोबो ने कहा – ‘कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो’

वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं … ‘कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो।’

ज्ञातव्य रहे कि गोवा में कांग्रेस के विधायक दल ने बुधवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो ने सात अन्य विधायकों की मौजूदगी में प्रस्ताव पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दिगंबर कामत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इससे तनिक पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने कहा था कि कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे।