Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली जाइए और खुद देखिए…’, पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका ने भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिया यह बड़ा बयान

Social Share

नई दिल्ली, 6 जून। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले अमेरिका ने भारत की और भारतीय लोकतंत्र की खुलकर तारीफ की है। अमेरिका ने भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. अमेरिका का कहना है कि अगर किसी को इसे देखना है तो वो खुद भारत जाकर इसे देख सकते है और निश्चित रूप से, मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत पर चर्चा होती रहनी चाहिए.’

भारत के लोकतंत्र पर उठे सवालों पर किर्बी ने कहा, ‘हम अपनी बात कहने से हिचकते नहीं हैं. और आप दोस्तों से खुलकर बात कर सकते हैं। लेकिन यह यात्रा (पीएम मोदी की यात्रा) भारत-अमेरिका के मौजूदा संबंधों को और आगे ले जाने के लिए है. हमें उम्मीद है कि गहरी, मजबूत साझेदारी और दोस्ती आगे बढ़ेगी.’

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका भारत में लोकतंत्र के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित है, इस पर जॉन किर्बी ने कहा, भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। कोई भी जिसे आप जानते हैं। नई दिल्ली इसे अपने लिए देख सकती है और निश्चित रूप से, मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और स्वास्थ्य चर्चा का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रशासन कभी भी “उन चिंताओं को व्यक्त करने से नहीं कतराता है जो हम दुनिया भर में किसी के साथ हो सकते हैं।”

इट हाउस 22 जून को पीएम मोदी की राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेगा। किर्बी ने कहा कि यह यात्रा “वास्तव में अब जो है उसे आगे बढ़ाने के बारे में है और हम उम्मीद करते हैं कि यह एक गहरी, मजबूत साझेदारी और आगे बढ़ने वाली दोस्ती होगी।” एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, किर्बी ने भारत को कई स्तरों पर अमेरिका का “मजबूत भागीदार” कहा। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत सुरक्षा के मामले में भारत क्वाड का सदस्य है और अमेरिका का साझेदार है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के होने की उम्मीद कर रहे हैं.

Exit mobile version