Site icon hindi.revoi.in

ग्रीनलैंड को लेकर उपजे वैश्विक तनाव से शेयर बाजार सहमा, सेंसेक्स 1066 अंक लुढ़का, निफ्टी 353 अंक कमजोर

Social Share

मुंबई, 20 जनवरी। ग्रीनलैंड पर कब्जे की अमेरिकी धमकी व उसे लेकर नाटो से जारी तनातनी के बीच उपजे वैश्विक तनाव का दुनियाभर के शेयर बाजारों पर गहरा असर पड़ा है और इससे भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। इस क्रम में मंगलवार को प्रमुख कम्पनियों में भारी बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स जहां 1,066 अंक लुढ़कने के साथ 82,200 से नीचे जा खिसका वहीं एनएसई निफ्टी 353 अंकों की कमजोरी से 26,250 के नीचे चला गया। यह घरेलू बाजारों में गिरावट का लगातार दूसरा दिन रहा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स में 324.17 अंक की कमजोरी आई थी जबकि निफ्टी 108.85 अंक गिरा था।

सेंसेक्स 1.28% लुढ़ककर 82,180.47 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,065.71 अंक यानी 1.28 प्रतिशत लुढ़ककर 82,180.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,235.6 अंक फिसलकर 82,010.58 अंक तक आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में छह के ही शेयर मजबूती पा सके और 24 में कमजोरी दर्ज की गई।

निफ्टी 1.38 फीसदी टूटकर 25,232.50 अंक पर बंद

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 353 अंक यानी 1.38 प्रतिशत गिरकर 25,232.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 414.15 अंकों की गिरावट से 25,171.35 तक जा खिसका था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में आठ के शेयर चढ़े जबकि 42 में गिरावट दिखी।

इटर्नल में सबसे अधिक 4.02 प्रतिशत की गिरावट

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में इटर्नल में सबसे अधिक 4.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद बजाज फाइनेंस का शेयर भी 3.88 प्रतिशत गिर गया। सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन (यानी इंडिगो), ट्रेंट, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी नुकसान में रहे। इसके उलट एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स में शामिल इकलौता ऐसा शेयर रहा, जो बढ़त के साथ बंद हुआ।

एफआईआई ने 3,262.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,262.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,234.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Exit mobile version