Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : शतकवीरों की तूफानी लड़ंत में ऋतुराज पर भारी पड़े ग्लेन मैक्सवेल, तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत

Social Share

गुवाहाटी, 28 नवम्बर। पिछले दो मैचों की भांति मंगलवार की रात यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भी रनों की आतिशबाजी देखने को मिली। फिलहाल विस्फोटक शतकीय पारियों की भिड़ंत में ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 123 रन, 57 गेंद, सात छक्के, 13 चौके) पर ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 104 रन, 48 गेंद, आठ छक्के, आठ चौके) भारी पड़े और उनकी कंगारू टीम ने अंतिम गेंद तक खिंचे तीसरे टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में पांच विकेट की रोमांचक जीत से पांच मैचों की सीरीज में भारत की लीड घटाकर 2-1 कर दी, जो अंतिम क्षणों तक 3-0 की निर्णायक बढ़त लेता प्रतीत हो रहा था।

सीरीज के लगातार तीसरे मैच में भारत ने खड़ा किया 200 से ज्यादा का स्कोर

स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट व एडम जाम्पा के बदले चार नए खिलाड़ियों को लेकर उतरी मेहमान टीम के खिलाफ सिक्के की उछाल गंवाकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ऋतुराज, कप्तान सूर्यकुमार यादव (39 रन, 29 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व तिलक वर्मा (नाबाद 31 रन, 24 गेंद, चार चौके) की जानदार पारियों से तीन विकेट पर ही 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह लगातार तीसरा अवसर था, जब मेजबानों ने दो सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया।

मैक्सवेल ने मैथ्यू वेड संग 40 गेंदों पर की 91 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

फिलहाल भारत में ही बीते दिनों संपन्न आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के लीग चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ अविस्मरणीय द्विशतकीय पारी खेल चुके कद्दावर ग्लेन मैक्सवेल ने नाजुक मौके पर फिर वही रंगत बिखेरी और कप्तान मैथ्यू वेड (नाबाद 28 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग उनकी 40 गेंदों पर अटूट 91 रनों की भागीदारी के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 225 रन बनाकर भारतीय खेमे का उत्साह ठंडा कर दिया।

दोनों टीमों के बीच कुल योग का फिर नया रिकॉर्ड बना

इसके साथ ही मैच के कुल योग (447 रन) के आधार पर लगातार दोनों टीमों बीच टी20 मुकाबलों में एक बार फिर सर्वोच्च रनों पुराना रिकॉर्ड टूट गया। पिछले मैच (तिरुवनंतपुरम) में भी 436 रनों का नया रिकॉर्ड बना था।

भारत के विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक ही रही, जब सिरीज में पहली बार उतरे एक दिनी विश्व कप फाइनल के शतकवीर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड (35 रन, 18 गेंद, आठ चौके) ने रफ्तार पकड़ी। लेकिन अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवि बिश्नोई (2-32) ने लगातार ओवरों में एरोन हार्डी (16), हेड व जॉस इंग्लिस (10) को चलता कर दिया। इस प्रकार सातवें ओवर में 68 पर तीन विकेट गिर चुके थे।

लेकिन मैक्सवेल ने यहीं कमान संभाली। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (17 रन) की मौजूदगी में 41 गेंदों पर 60 रन जोड़े। हालांकि स्टोइनिस व टिम डेविड (0) त्वरित अंतराल पर निकल गए (5-134)। उस समय भारत की जीत की उम्मीदें प्रबल हो चुकी थीं। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मैक्सवेल ने हार नहीं मानी। उन्हें वेड का भी साथ मिला और दोनों ने टीम को मंजिल दिला दी।

मैक्सवेल ने अंतिम चार गेंदों पर 18 रन ठोकते हुए जीत तय की

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली गेंद चौका जड़ा और फिर सिंगल लेकर मैक्सवेल को स्ट्राइक दी, जिन्होंने अंतिम चार गेंदों पर छक्का और लगातार तीन चौके जड़ते हुए न सिर्फ बहुमूल्य शतक से अपने 100वें टी20 मैच का जश्न मनाया वरन टीम की जीत को भी अंतिम स्पर्श दे दिया। दोनों टीमें अब रायपुर में एक दिसम्बर को चौथा मैच खेलेंगी।

शुरुआती झटकों के बाद सूर्या और ऋतुराज ने भारतीय पारी संभाली

इसके पूर्व भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच के हीरो यशस्वी (6) व पिछले दोनों मैचों में पचासा जड़ने वाले ईशान किशन (0) तीन ओवरो में 24 रनों के भीतर निकल गए। लेकिन पिछले मैच के अर्धशतकवीर ऋतुराज को सूर्यकुमार का साथ मिला। इन दोनों ने 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी से टीम को गति पकड़ा दी। पहले 10 ओवरों में 80 रन बना चुके मेजबानों को तीसरा झटका 81 के स्कोर में लगा, जब सीरीज में पहला मैच खेल रहे एरोन हार्डी ने सूर्या को विकेट के पीछे कैच करा दिया।

गायकवाड़ व तिलक ने सिर्फ 59 गेंदों पर ठोक दिए 141 रन

फिलहाल ऋतुराज ने असली विस्फोट तो अंतिम ओवरों के लिए बचाकर रखा था। उन्होंने तिलक के साथ मिलकर सिर्फ 59 गेंदों पर अटूट 141 रन ठोक दिए। चौथे विकेट के लिए भारत की इस रिकॉर्ड भागीदारी में गायकवाड़ के बल्ले से सिर्फ 35 गेंदों पर 101 रन आ गए। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 142 और अंतिम तीन ओवरों में 79 रन ठोके।

स्कोर कार्ड

ऋतुराज ने चौकों व छक्कों की झड़ी के बीच 18वें ओवर में हार्डी के खिलाफ 25 ठोके तो अंतिम ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ दो चौकों व तीन छक्कों सहित कुल 27 रन जड़ते हुए अपनी पहली टी20 सेंचुरी भी पूरी कर ली। आठ गेंदों के इस ओवर में कुल 30 रन आए।फिलहाल ऋतुराज के प्रयासों पर अंत में मैक्सवेल ने पानी फेर दिया।

Exit mobile version