Site icon hindi.revoi.in

‘विधायकों की खरीद-फरोख्त के दें सबूत…’, नोटिस देने एक बार फिर केजरीवाल के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस

Social Share

नई दिल्ली, 3 फरवरी। दिल्ली पुलिस का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने संबंधी आरोपों की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने के लिए शनिवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पहुंचा।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाला दल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचा।

अपराध शाखा की टीम शुक्रवार शाम को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। सूत्रों ने कहा कि उन्हें कल शाम को नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

Exit mobile version