Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : गिल के तूफानी शतक से मुंबई इंडियंस पस्त, लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे गुजरात टाइटंस की अब सीएसके से टक्कर

Social Share

अहमदाबाद, 26 मई। फाजिल्का के 23 वर्षीय होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से शुक्रवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में तीसरा तूफानी शतक (129 रन, 60 गेंद, 10 छक्के, सात चौके) निकला। इसका नतीजा यह हुआ कि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने पांच बार के पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस को 62 रनों की बड़ी शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बारिश और नम आउटफील्ड के चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विलंब से प्रारंभ हुए दूसरे क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर ही 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में सूर्यकुमार यादव (61 रन, 38 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व तिलक वर्मा (43 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की कोशिशें नाकाफी रही और मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवरों में 171 रनों पर सभी विकेट गंवा बैठी।

टाइटंस की 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी भिड़ंत

गुजरात टाइटंस की आईपीएल में यह सिर्फ दूसरी भागीदारी है और वह दूसरी बार भी फाइनल में जा पहुंचा है, जहां 28 मई को उसकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सर्वाधिक सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से यहीं खिताबी टक्कर होगी।

दोनों टीमें मौजूदा सत्र में तीसरी बार आमने-सामने होंगी

दिलचस्प यह है कि दोनों टीमों के बीच मौजूदा सत्र की यह तीसरी मुलाकात होगी और पिछली दो मुलाकातों में स्कोर 1-1 बराबर है। आईपीएल के 16वें संस्करण का पहला मैच इन्हीं दोनों टीमों के बीच गत 31 मार्च को इसी मैदान पर खेला गया था, जो हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने चार गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से जीता था। इसके बाद गत 23 मई को चेन्नई में खेला गया पहला क्वालीफायर 15 रनों से जीतकर धोनी एंड कम्पनी ने फाइनल का सफर तय किया था।

5 शिकार कर मोहित बने मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खलनायक

सच पूछें तो बल्लभगढ़ के 34 वर्षीय पेसर मोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े खलनायक साबित हुए, जिन्होंने सिर्फ 2.2 ओवरों में 10 रन देकर पांच शिकार कर विपक्षी दल के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

वैसे, भारी भरकम लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस की शुरुआत की खराब हो गई, जब ओपनरद्वय नेहल वढेरा (4), जिन्हें ईशान किशन के स्थान पर उतारा गया था, और कप्तान रोहित शर्मा (8) मो. शमी (2-41) के शिकार हो गए जबकि कैमरन ग्रीन (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) को चोट के चलते शुरुआत में ही कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा।

तिलक, सूर्यकुमार व ग्रीन के बीच दिखीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

हालांकि सूर्या व तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर ही तेज 51 रन जोड़ दिए और पॉवरप्ले में ही 72 रन बन चुके थे। लेकिन पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर राशिद खान (2-33) ने तिलक को बोल्ड मार दिया। दोबारा मैदान पर उतरे ग्रीन और सू्र्या के बीच भी 32 गेंदों पर 52 रनों की एक और अच्छी भागीदारी आ गई।

फिलहाल जोस लिटिल ने ग्रीन को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी और फिर मोहित ने 15वें ओवर में 155 के योग पर सूर्या को क्या लौटाया कि लाइन ही लग गई। 24 गेंदों के भीतर 16 रनों की वृद्धि पर मुंबई के अंतिम छह विकेट भहरा गए। इनमें पांच विकेट मोहित के हाथ लगे।

शुभमन ने 49 गेदों पर जड़ा तीसरा शतक, सुदर्शन संग 138 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व गुजरात टाइटंस की पारी में ऋद्धिमान साहा (18 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के साथ 38 गेंदों पर 54 रन जोड़ने वाले शुभमन गिल को साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) का बखूबी साथ मिला। इस क्रम में सिर्फ 49 गेंदों पर मौजूदा सत्र का तीसरा शतक जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल व साई के बीच सिर्फ 63 गेंदों पर 138 रनों की धुंआधार भागीदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

पिछले मैच में पांच शिकार करने वाले आकाश मधवाल ने 17वें ओवर में 192 के स्कोर पर गिल को लौटाया तो कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 28 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने सुदर्शन के साथ मिलकर दल को दो सौ के पार पहुंचाया। साई रिटायर्ड हर्ट आउट हुए तो राशिद खान (नाबाद पांच रन, एक चौका) हार्दिक के साथ नाबाद लौटे।

Exit mobile version