बेंगलुरु, 21 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण का अंतिम दिन काफी घटना प्रधान रहा। इस क्रम में शाम को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत से खुद की उम्मीदें भले ही जीवंत रखी थीं, लेकिन उसके भाग्य का पेंडुलम लीग के 70वें व अंतिम मैच पर टिका था, जो यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया।
𝗔𝗻𝗱 𝘁𝗵𝗲𝗻 𝘁𝗵𝗲𝗿𝗲 𝘄𝗲𝗿𝗲 𝗳𝗼𝘂𝗿 😉
A round of applause for the 🔝 four teams who have made it to the #TATAIPL 2023 Playoffs 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/Lc5l19t4eE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान आरसीबी सिर्फ टाइटंस को हराने मात्र से बेहतर नेट रन रेट के सहारे मुंबई को पीछे छोड़ प्लेऑफ में पहुंच सकता था। वहीं मुंबई की कटऑफ की राह आरसीबी की पराजय की कीमत पर तय होनी थी। हां, तो लड़ाई भी खूब देखने को मिली। लेकिन दो शतकवीरों की रोमांचक लड़ंत में विराट कोहली पर जहां शुभमन गिल भारी पड़े वहीं उनके दल गुजरात टाइटंस ने छह विकेट की जीत से आरसीबी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की बांछें खिल उठीं।
Shubman Gill seals off the chase with a MAXIMUM 👏🏻👏🏻@gujarat_titans finish the league stage on a high 😎#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/bZQJ0GmZC6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
बारिश की बाधा के चलते तनिक विलंब से प्रारंभ हुए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद कोहली के लगातार दूसरे और आईपीएल के रिकॉर्ड सातवें शतक (नाबाद 101 रन, 61 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) की मदद से पांच विकेट पर 197 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर गिल ने लगातार दूसरा शतक (नाबाद 104 रन, 52 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) ठोक दिया और टाइटंस ने 19.1 ओवरों में चार विकेट पर 198 रन बनाकर लीग में सर्वाधिक 10वीं जीत दर्ज कर ली।
For smashing an extraordinary ton in a match-winning chase, @ShubmanGill becomes the Player of the Match 👏🏻👏🏻@gujarat_titans register a 6-wicket win.#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/nYExElnJeZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
मौजूदा सत्र में दूसरी बार एक मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे
दिलचस्प तो यह रहा कि मौजूदा सत्र में दूसरी बार एक ही मैच में दो शतक देखने को मिले। तीन दिन पूर्व आरसीबी के पिछले मैच में भी हैदराबाद के हेनरिच क्लासेन के शतक का जवाब कोहली ने सैकड़े से दिया था। बस फर्क इतना था कि उस मैच में आरसीबी की जीत हुई थी और आज निराशा हाथ लगी।
गिल ने विजय शंकर संग 123 रनों की भागीदारी से तैयार की जीत की राह
कठिन लक्ष्य के सामने हालांकि ऋद्धिमान साहा (12) 25 के योग पर ही निकल गए थे। लेकिन गिल व विजय शंकर (53 रन, 35 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने 77 गेंदों पर 123 रनों की साझेदारी से मामला जमा दिया। हालांकि विजय शंकर के लौटने के बाद दासुन सनाका (0) व डेविड मिलर (6) नहीं टिक सके। लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शतक ठोकने वाले गिल अकेले पर्याप्त साबित हुए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल ने एक नो बॉल व एक वाइड बॉल से 20वें ओवर की शुरुआत करने वाले वेन पर्नेल की पहली वाजिब गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया और राहुल तेवतिया (नाबाद चार रन) के साथ पैवेलियन लौटते वक्त आकर्षक अंदाज में गुजराती खेमे का अभिवदन स्वीकार किया।
📸💯#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/nLrfEQh7zh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
कोहली के नाम अब आईपीएल में सर्वाधिक 7 शतक
इसके पूर्व कोहली और फाफ डुप्लेसी (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 67 रन जोड़े। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरे। लेकिन विराट ने एक छोर संभालते हुए आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और क्रिस गेल (छह शतक) को पीछे छोड़ रिकॉर्ड सातवें सैकड़े के बीच दल को मजबूत स्कोर प्रदान किया। हालांकि उनका यह प्रयास अंत में नाकाफी साबित हुआ।
WATCH & Admire 🙌@imVkohli came out with all guns blazing and scored a marvellous century 👏🏻👏🏻
Relive his knock here 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvGT https://t.co/6oXd6lHJIH pic.twitter.com/8TlkilATfh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में सर्वाधिक 20 अंक बटोरे
लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका की अंतिम तस्वीर में शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में सर्वाधिक 10 जीत से 20 अंक बटोरे। चेन्नई सुपर किंग्स (17 अंक) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (17 अंक) को बेहतर नेट रन रेट के सहारे तीसरे स्थान पर पीछे छोड़ा जबकि मुंबई इंडियंस (16 अंक) ने चौथे स्थान पर रहकर कटऑफ लाइनअप पूरी की। वहीं आरसीबी सातवीं हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के बराबर 14 अंकों के बावजूद कमजोर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर पिछड़ गया। केकेआर (12 अंक), पंजाब किंग्स (12 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) व एसआरएच (आठ अंक) ने क्रमशः सातवें से दसवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।
For one last time this season 🙌
Here’s how the Points Table stands after 7️⃣0️⃣ matches of #TATAIPL 2023
Did your favourite team qualify for the playoffs? 🤔 pic.twitter.com/972M99Mxts
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर 23 मई को
गत 31 मार्च से जारी 70 मैचों के लीग दौर की समाप्ति के बाद सोमवार को आईपीएल का पहला विश्राम दिवस है जबकि मंगलवार, 23 मई को प्लॉफ की शीर्ष दो टीमों – गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।
एलएसजी व मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को खेला जाएगा एलिमिनेटर
वहीं 24 मई को चेन्नई में ही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक की पराजित टीम से 26 मई को अहमदाबाद में दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी और उस मैच की विजेता टीम 28 मई को अहमदाबाद में ही क्वालीफायर एक के विजेताओं को खिताबी टक्कर देगी।