नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन यदि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जलवा बिखेरा था तो दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129 रन, 196 गेंद, 260 मिनट, दो छक्के, 16 चौके) की अगुआई में ‘रन महोत्सव’ दिखा। इसका परिणाम यह हुआ कि भारत ने पांच विकेट पर ही 518 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी घोषित कर दी। उसके बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा (3-37) ने विपक्षी गेंदबाजों को फंसाया और जब शनिवार का खेल खात्मे पर पहुंचा तो वेस्टइंडीज 43 ओवरों में 140 रनों पर चार विकेट खोकर फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्षरत था।
Stumps on Day 2️⃣
3️⃣ wickets for Ravindra Jadeja 👏
1️⃣ wicket for Kuldeep Yadav 👌We will be back on Day 3 with #TeamIndia still 378 runs ahead in the 1st innings!
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RPJrajanHV
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
अथांजे व चंद्रपॉल के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की भागीदारी
कैरेबियाई टीम हालांकि ओपनर जॉन कैम्पबेल (10 रन) को जल्द खोने के बाद तीसरे सत्र में एक समय 1-87 की संतोषजनक स्थिति में थी, जब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनराइन चंद्रपॉल के बेटे तेगनराइन चंद्रपॉल (34 रन, 67 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व एलिक अथांजे (41 रन, 84 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन तभी जडेजा व कुलदीप यादव (1-45) छह ओवरों में 20 रनों की वृद्धि पर चंद्रपॉल व अथांजे के अलावा रोस्टन चेज (0) को भी लौटाकर मेहमानों की परेशानी बढ़ा दी (4-107)।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
Good bowling 🤝 Sharp fielding
Ravindra Jadeja led #TeamIndia‘s charge today with the ball 🔥
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/vrkGka7Pm7
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
फॉलोऑन बचाने के लिए विंडीज को 178 रनों की दरकार
गनीमत रही कि शाई होप (नाबाद 31 रन, 46 गेंद, पांच चौके) ने बचे 10 ओवरों में टेविन इमलाच (नाबाद 14 रन, 31 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर 33 रन जोड़े और दल की अन्य कोई क्षति नहीं होने दी। फिलहाल, तीसरे दिन कैरेबियाई टीम का सबसे पहला लक्ष्य फॉलोऑन बचाना होगा, जिससे वह अभी 178 रन दूर है। उल्लेखनीय है कि भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में विंडीज को ढाई दिनों के भीतर पारी व 140 रनों से पटखनी दी थी।
Leading from the front! 🔝
Moments to cherish for #TeamIndia and captain Shubman Gill 📸
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/QA8S64Pb4H
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
कप्तान शुभमन के नाम करिअर का 10वां शतक
इसके पूर्व 2-318 से पारी आगे बढ़ाने वाले यशस्वी (175 रन, 258 गेंद, 373 मिनट, 22 चौके) भले ही टेस्ट करिअर के तीसरे द्विशतक तक नहीं पहुंचे और पिछली शाम के अपने निजी स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़कर दिन के दूसरे ही ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। लेकिन पहले दिन के दूसरे नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं रुके और उन्होंने अपना 10वां सैकड़ा ठोकने के साथ मेजबानों को विशाल स्कोर प्रदान करने में अहम अंशदान किया।
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙞𝙡𝙡 ✨
A 💯 to savour from the #TeamIndia skipper 🫡
His first as Captain on home soil 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ocO5Hk5hrr
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
बतौर कप्तान सात टेस्ट मैचों में बल्ले से निकला पांचवां सैकड़ा
दिलचस्प तो यह है कि कप्तान के रूप में गिल का सात टेस्ट मैचों में यह पांचवां शतक है। उन्होंने बतौर कप्तान गत जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में एक द्विशतक सहित चार शतक ठोके थे। इसके साथ ही गिल एक कैलेंडर वर्ष में पांच शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट कोहली ने 2017 और 2018 में दो बार यह कारनामा किया था।
रेड्डी संग 91 रनों की भागीदारी के बाद गिल-ध्रुव ने जोड़े 102 रन
गिल को इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी (43 रन, 54 गेंद, 79 मिनट, दो छक्के, चार चौके) व पिछले टेस्ट के शतकवीर ध्रुव जुरेल (44 रन, 79 गेंद, 84 मिनट, पांच चौके) का भी सहयोग मिला। इस क्रम में उन्होंने रेड्डी के साथ चौथे विकेट पर 91 रनों की साझेदारी की।
रेड्डी को लंच (4-427) से पहले जोमेल वारिकन (3-98) ने अपना तीसरा शिकार बनाया तो गिल व ध्रुव के बीच 102 रनों की भागीदारी आ गई। रोस्टन चेज (1-45) ने चाय के तनिक पहले जुरेल को बोल्ड मारा और यहीं गिल ने भारतीय पारी घोषित कर दी।

