Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : आतंकियों की कैद से छूटे गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री अबैदुल्ला बेग, एक दिन पहले हुआ था अपहरण

Social Share

इस्लामाबाद, 8 अक्टूबर। आतंकियों ने शनिवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के मंत्री अबैदुल्ला बेग को रिहा कर दिया। इसके साथ ही खैबर पख्तूनख्वा को गिलगित-बाल्टिस्तान से जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क को खोल दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को इन आतंकियों ने पाकिस्तान की जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा को गिलगित-बाल्टिस्तान से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को ब्लॉक कर दिया था और अबैदुल्ला बेग सहित कई पर्यटकों को बीच रास्ते में अपहरण कर लिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शेयर किए गए एक ‘ऑडियो क्लिप’ में गिलगित-बाल्टिस्तान के वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला बेग को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि इस्लामाबाद से गिलगित की तरफ जाते समय उन्होंने देखा कि आतंकवादियों ने अपने साथियों को जेल से रिहा कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के मकसद से सड़क को जाम कर रखा है।

वित्त, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्रालय के प्रभारी मंत्री अबैदुल्ला बेग की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि आतंकवादियों की रिहाई की पुष्टि के बाद उन सभी को कैद से जाने दिया गया।

कुख्यात आतंकवादी हबीबुर रहमान के थे साथी

‘डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि गिलगित के कुख्यात आतंकवादी हबीबुर रहमान के साथियों ने शुक्रवार को अपराह्न चार बजे डायमेर स्थित चिलास के ठाक गांव में सड़क को जाम किया, जिससे दोनों तरफ के पर्यटक बीच रास्ते में फंस गए।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अपने साथियों की रिहाई की मांग की है, जिसमें नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की निर्मम हत्या करने और डायमेर में दूसरी आतंकवादी घटनाओं में आरोपित लोग भी शामिल हैं। आतंकवादियों ने प्रांत में ‘इस्लामी कानून लागू करने की मांग की है, जिसमें महिलाओं को खेल-कूद की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं हो।’ हालांकि, यह साफ नहीं है कि आतंकवादियों की सभी मांगें पूरी हुईं या नहीं।

सांसदों ने प्रतिबंधित टीटीपी की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बारे में आगाह किया

गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के सांसदों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बारे में आगाह किया जबकि एक सांसद ने हाल में गृह मंत्रालय की तरफ से प्रतिबंधित संगठन की तरफ से किए जाने वाले आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे के सिलसिले में जानकारी मांगी।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सांसद रजा रब्बानी ने सार्वजनिक चिंता के मुद्दे पर सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी से कहा कि वह गृह मंत्री को TTP के साथ शांति वार्ता की वर्तमान स्थिति के बारे में संसद और जनता को बड़े पैमाने पर विश्वास में लेने का निर्देश दें। गृह मंत्रालय ने हाल में TTP के साथ बातचीत रुक जाने या उसके गुटों के आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया था।

Exit mobile version