Site icon hindi.revoi.in

बिहार : राजद कार्यालय में 6 टन की लालटेन तैयार, लालू यादव करेंगे उद्घाटन

Social Share

पटना, 23 नवंबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं में बिहार उपचुनाव की हार का कोई खास असर नहीं है और वे भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। इसी कड़ी में राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में आरजेडी के चुनाव चिह्न यानी लालटेन की एक विशाल अनुकृति स्थापित की गई है।

गौर करने वाली बात यह है राजद कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर स्थापित लालटेन का कुल वजन छह टन है। इसका निर्माण राजस्थान के पत्थरों से किया गया है। इस लालटेन के उद्घाटन के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंतजार किया जा रहा है, जो आज पटना में रहेंगे।

लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में पटना की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा समन किया गया है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होगा। माना जा रहा है कि आज या बुधवार को लालू प्रसाद इस लालटेन का उद्घाटन करेंगे।

तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में लौटने वाले उजाले का प्रतीक है लालटेन

इतनी विशालकाय लालटेन लगाए जाने को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार का भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है और इसी कारण से प्रकाश फैलाने के लिए तेजस्वी यादव ने लालटेन की स्थापना करवाई है, जो उनके नेतृत्व में बिहार में लौटने वाले उजाले का प्रतीक है। वैसे, पार्टी कार्यालय के अंदर काम चल रहा है, लिहाजा बाहर पर्दा लगा दिया गया है। इसी क्रम में आरजेडी दफ्तर में आगंतुकों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version