Site icon hindi.revoi.in

गुलाम नबी आजाद लोकसभा के चुनावी मैदान से हटे, विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक

Social Share

श्रीनगर, 17 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने एलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आजाद के करीबी सूत्रों की मानें तो वह विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश करना चाहेगी।

उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने उन्हें अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। फिलहाल उनके इनकार के बाद इस सीट से अब एडवोकेट मोहम्मद सलीम परे चुनाव लड़ेंगे। इसी सीट से पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी चुनावी मैदान में हैं।

गुलाम नबी आजाद को 2014 में कठुआ-उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के डॉ. जितेंद्र सिंह ने हराया था। डीपीएपी के प्रादेशिक अध्यक्ष अमीन भट्टा ने बताया कि आज गुलाम नबी आजाद की पार्टी नेताओं से एक दो घंटे बैठक चली। इस बैठक में फैसला लिया गया कि सलीम परे अनंतनाग-राजौरी सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हालांकि गुलाम नबी आजाद ने ये फैसला क्यों लिया, इस पर पार्टी नेता ने कहा कि इसके पीछे कुछ वजहें हैं। खैर, सभी ने सहमति से सलीम परे को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया।

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से गुलाम नबी आजाद के चुनाव लड़ने की तैयारी थी। यह घोषणा डीपीएपी के कोषाध्यक्ष ताज मोहिउद्दीन ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की थी। लेकिन बुधवार को अचानक उनके चुनाव मैदान में उतरने की खबर से सब हैरान रह गए।

Exit mobile version