जम्मू, 20 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू- कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा खूब हो रही है। कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने के लिए फिल्म की एक तरफ खूब सराहना हो रही है तो दूसरी ओर फिल्म पर धर्म विभाजन का भी आरोप लग रहा है।
महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिन्दू और सेकुलर बताया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हुआ, उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं। इसने सभी हिन्दुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है। अपने संबोधन में उन्होंने महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिन्दू और सेकुलर बताया।
गुलाम नबी ने कहा, ‘राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं, फिर चाहें वह मेरी पार्टी हो, लेकिन नागरिक समाज को साथ रहना चाहिए। जाति, धर्म के बावजूद सभी को न्याय दिया जाना चाहिए।’
जम्मू बार एसोसिएशन की ओर से गार्डन एस्टेट त्रिकुटा नगर में आयोजित सम्मान समारोह में गुलाम नबी आजाद ने शिरकत की। उन्हें पदम भूषण अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व स्थानीय आवास पर आजाद ने पूर्व विधायकों, जेएमसी के पार्षदों और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
राउत बोले- फिल्म में बहुत सारी झूठी कथाएं
उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ महज एक फिल्म है। इसमें बहुत सारी झूठी कथाएं दी गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही। राउत ने कहा कि अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर चल रही ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आंधी
गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन रावल, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने काम किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ रॉकेट की तरह ऊपर गया है।
फिल्म को ‘बाहुबली-2’ जैसी पॉपुलैरिटी मिली है और कई मायनों में यह फिल्म एस.एस. राजामौली की फिल्म को टक्कर दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन डेढ़ हफ्ते का वक्त हो चुका है और बहुत जल्द यह फिल्म 150 करोड़ क्लब में कदम रखने जा रही है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 141 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है।