Site icon hindi.revoi.in

घोसी उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार पर स्याही फेंकने वाले आरोपित ने किया सरेंडर, BJP नेता पर लगाया गंभीर आरोप

Social Share

लखनऊ, 21 अगस्त। यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक ने सरेंडर कर दिया है। युवक ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बीजेपी नेता के कहने पर ही दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी। युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था और उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह पर स्याही फेंकने वाले आरोपित युवक का नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड है। इस युवक ने कोपागंज थाने में जाकर खुद सरेंडर कर दिया है। स्याही कांड के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी, जिसके बाद आरोपी युवक मोनू यादव ने खुद ही कोपागंज खाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

इस दौरान उसने स्याही फेंकने की घटना पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने किसी बीजेपी नेता के कहने पर ही दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी। आपको बता दें कि रविवार को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार के लिए पहुंचे थे। वहां पर कार से उतरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इसी दौरान एक युवक बड़ी तेजी के साथ उनकी तरफ बढ़ा और दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दी। इस दौरान स्याही दारा सिंह चौहान की आंखों में भी चली गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान दारा सिंह चौहान की सुरक्षा में तैनात गार्ड आरोपी युवक की तरफ बढ़े लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं फेंकी गई स्याही से आसपास के लोगों के कपड़े भी खराब हो गए थे।

Exit mobile version