Site icon hindi.revoi.in

जर्मनी ने 17 वर्षों बाद जीता हॉकी विश्व कप, खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन बेल्जियम परास्त

Social Share

भुवनेश्वर, 29 जनवरी। दो बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी ने रविवार को यहां एक यादगार वापसी की कहानी लिखते हुए सडेनडेथ शूटआउट तक खिंचे खिताबी मुकाबले में गत विजेता बेल्जियम को 5-4 (3-3) हराकर 15वां एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।

निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी के बाद सडेनडेथ शूटआउट में हुआ फैसला

कलिंगा स्टेडियम में खेला गया फाइनल निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी पर छूटा, हालांकि विश्व नंबर दो बेल्जियम  ने एक समय 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी। इसके बाद शूटआउट में स्कोर 3-3 बराबर रहा। अंततः सडेनडेथ में जर्मनी ने 5-4 से बीस छूटा।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर जा पहुंचे होनामस

जर्मनी ने 17 वर्षों बाद मिली इस उपलब्धि के साथ ही तीन पायदान की छलांग से विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। होनामस (जर्मन टीम) ने इससे पहले दो बार (2002 और 2006) उपाधि जीती थी। इस जीत के साथ कप्तान ग्रैम्बुश ने टिमो वेब और फ्लोरियान कुंज के साथ जर्मनी के लिए विश्व कप लाने वाले कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

तीसरी बार खिताब जीतने के साथ ही जर्मनी उन तीन देशों (नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) के क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने यह टूर्नामेंट तीन या इससे अधिक बार जीता है। इनमें सर्वाधिक चार बार का विजेता पाकिस्तान इस बार क्वालीफाई ही नहीं कर सका जबकि नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया के खाते में तीन-तीन खिताब हैं।

ऑस्ट्रेलिया को हरा नीदरलैंड्स ने जीता कांस्य पदक

फाइनल से पहले सेमीफाइनल में हारने वाले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच कांस्य पदक का मैच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड्स ने 3-1 से जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए थिएरी ब्रिंकमान (34वां व 39वां मिनट)  ने दो गोल किए और जिन जानसेन (32वां मिनट) ने एक गोल किया जबकि मध्यांतर तक 1-0 से आगे रही कुकबरा टीम के लिए जेरेमी हेवार्ड (12वां मिनट) ने इकलौता किया था। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गया हैजबकि नीदरलैंड्स ने बेल्जियम को खिसकाकर उसका दूसरा स्थान ले लिया है।

रोमांचक खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन बेल्जियम ने फ्लोरेंट ऑबेल वान (10वां मिनट) और टैंगाय कोसाइन्स (11वां मिनट) के गोल की बदौलत पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जर्मनी ने अपने अंदाज में वापसी की। निकलास वेलेन ने मध्यांतर के ठीक पहले 29वें मिनट में गोल करके जर्मनी का खाता खोला जबकि गोंजालो पिलेट ने 40वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। मैट्स ग्रैम्बुश ने 47वें मिनट में जर्मनी को बढ़त की स्थिति में पहुंचाया। लेकिन 59वें मिनट में टॉम बून ने गोल कर स्कोर पुनः बराबर किया और मुकाबला शूटआउट में पहुंच गया।

शूटआउट में शुरुआती पांच प्रयासों के बाद दोनों टीमें 3-3 पर बराबर थीं। जर्मनी ने चौथे और पांचवें प्रयास में भी गेंद को नेट में पहुंचाया, लेकिन बेल्जियम के आखिरी प्रयास पर गोलकीपर जॉन पॉल डैनबर्ग गोलपोस्ट के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। इससे पहले टूर्नामेंट के पूल चरण में दोनों टीमों का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था।

Exit mobile version