Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में आम चुनाव घोषित – जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में होंगे चुनाव

Social Share

इस्लामाबाद, 21 सितम्बर। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि देश में आम चुनाव जनवरी, 2024 के आखिरी सप्ताह में कराए जाएंगे। चुनावी निकाय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर काम की समीक्षा की और निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्रारंभिक सूची 27 सितम्बर को प्रकाशित की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों को सुनने के बाद 30 नवम्बर को अंतिम सूची जारी की जाएगी जबकि जनवरी, 2024 के आखिरी हफ्ते में चुनाव होंगे। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के विघटन के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव होने हैं, जिसे नौ अगस्त को समय से पहले भंग कर दिया गया था।

पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से कुछ ही दिन पहले घोषणा की थी कि चुनाव नई जनगणना पूरी होने और नई निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं तय होने के बाद ही हो सकते हैं। इस कदम से यह आशंका पैदा हो गई कि 90 दिनों के भीतर होने वाले चुनाव अगले साल तक टल सकते हैं क्योंकि परिसीमन प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग चार महीने लगेंगे।

परिसीमन की समय-सीमा को छोटा करने का निर्णय ईसीपी पर कई राजनीतिक दलों के बढ़ते दबाव के बीच आया है, जिन्होंने समय पर चुनाव के लिए दबाव डाला था। संविधान में यह भी प्रावधान है कि ईसीपी को परिसीमन प्रक्रिया 120 दिनों के भीतर पूरी करनी चाहिए।

Exit mobile version