जयपुर, 5 दिसम्बर। राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने मंगलवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बगावत से पहले और उस दौरान उनकी गतिविधियों और फोन को गहलोत नीत सरकार द्वारा ‘ट्रैक’ किया गया था।
चुनाव में टिकट से वंचित लोकेश शर्मा अब निशाना साध रहे
फिलहाल लोकेश शर्मा के इन आरोपों पर गहलोत और पायलट या उनके सहयोगियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित कर दिया गया था और चुनाव में पार्टी की हार के बाद अब वह गहलोत पर निशाना साध रहे हैं।
गहलोत और पायलट के बीच मतभेदों ने पार्टी की संभावनाओं को ‘नुकसान‘ पहुंचाया
लोकेश शर्मा ने कहा कि यदि पिछले वर्ष सितम्बर की घटनाएं नहीं होतीं, जब विधायक दल की बैठक को गहलोत के वफादारों ने नहीं होने दिया था। साथ ही कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने उस एजेंडे को पूरा किया होता, जिसके लिए वे आए थे, तो राजस्थान में तस्वीर इससे कुछ अलग होती। उस वक्त कांग्रेस नेतृत्व राज्य में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहता था और पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता था। लोकेश शर्मा ने यह भी कहा कि गहलोत और पायलट के बीच मतभेदों ने पार्टी की संभावनाओं को ‘नुकसान’ पहुंचाया।