Site icon hindi.revoi.in

गहलोत सरकार का आदेश : प्रदेश के सभी कॉलेजों में किया जाए बजट का सजीव प्रसारण

Social Share

जयपुर, 9 फरवरी। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत इस बार राज्य के बजट को पेश किए जाने का सजीव प्रसारण प्रदेश के सभी कॉलेजों में कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्रधान को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

राजस्थान विधानसभा में 10 फरवरी को पेश किया जाएगा

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। यह बजट शुक्रवार,  10 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। बहरहाल, जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य अपने यहां बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करें ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक इस बजट को देख सकें।

राजस्थान के कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कॉलेज बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था ऑडिटोरियम/मीटिंग हॉल या बड़े कक्ष में कर सकते हैं।

बजट का लाइव प्रसारण कराने के निर्देश पहली बार

राजस्थान में इस तरह बजट का लाइव प्रसारण कॉलेजों में कराने के निर्देश पहली बार दिए गए हैं। हालांकि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ या ‘परीक्षा पर चर्चा’ जैसे कार्यक्रमों का कुछ मौकों पर देश भर में कई स्कूल-कॉलेजों में लाइव प्रसारण कराया जाता रहा है।

Exit mobile version