Site icon Revoi.in

गाजा के डॉक्टरों का दावा- UN के स्कूल पर इजरायल ने किया हमला, 30 की मौत, 93 घायल

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवंबर। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के 49 दिन हो चुके हैं। इस दौरान इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है, जिसकी वजह से गाजा पट्टी में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 14532 हो गई है। इसी बीच फिलिस्तीनी डॉक्टर ने दावा किया कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) की तरफ से चलाए जाने वाले अबू हुसैन स्कूल पर इजरायल ने हमला किया है। इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और 93 अन्य घायल हो गए।

गाजा पट्टी के डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर को इजरायली सेना ने निशाना बनाया है। ये गाजा पट्टी के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में से एक है। इसी के अंदर अबू हुसैन स्कूल थी, जहां पर इजरायली सेना हमला किया। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी लोग जबालिया शरणार्थी शिविर में हिंसा और बमबारी से बचकर भागकर रहने आए है। इस दौरान इजरायली सेना ने शिविर के अंदर चलाए जा रहे स्कूल को अपना निशाना बनाया।

इसके अलावा इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में इंडोनेशियाई अस्पताल पर भी नए हमले किए, जिसमें मुख्य एंट्री गेट और बिजली जनरेटर को निशाना बनाया गया। फिलिस्तीन मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि अस्पताल पर बमबारी हुई है और इमारत के बड़े हिस्से को निशाना बनाया जा रहा है। इस वक्त गाजा पट्टी के बेत लाहिया के अस्पताल में लगभग 200 से अधिक मरीज समेत चिकित्सा कर्मचारी और आंतरिक रूप से विस्थापित लोग मौजूद है। इन पर भी हमला का खतरा मंडरा रहा है।

इस बीच आधिकारिक फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा के अनुसार इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस में शेख नासिर के पड़ोस पर हमला किया। इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायल की लगातार बमबारी में 14532 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजरायल में हमास के हमलों में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या लगभग 1,200 है।