Site icon hindi.revoi.in

समलैंगिक जोड़े ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रचाई सगाई, X पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

Social Share

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में सुप्रीम कोर्ट के सामने दो समलैंगिक युवक (गे कपल) – अनन्या कोटिया और उत्कर्ष सक्सेना एक दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं।

सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर अनन्या कोटिया ने एक फोटो ट्वीट की है। दोनों एक दूसरे को अंगुठी पहनाकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। अनन्या ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘कल दुख हुआ। लेकिन आज मैं और उत्कर्ष सक्सेना फिर उसी अदालत में वापस आए, जिसने हमारे अधिकारों से इनकार कर दिया। हमने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई है क्योंकि यह सप्ताह हमारे कानूनी नुकसान के लिए नहीं था बल्कि यह सप्ताह हमारी सगाई के लिए था। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और लौटेंगे।’ उत्कर्ष सक्सेना ने भी अनन्या कोटिया के ट्वीट को रीट्वीट किया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 17 अक्टूबर को सेम सेक्स मैरिज (समलैंगिक विवाह) पर कहा कि इस मसले पर कोर्ट की ओर से कानून नहीं बनाया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह संसद को देखना है कि स्पेशल मैरिज एक्ट में क्या बदलाव किया जा सकता है क्योंकि कोर्ट कानून नहीं बना सकता है। कोर्ट ने समलैंगिक लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार को निर्देश दिए हैं। सरकार को यह ध्यान रखना है कि समलैंगिक को किसी तरह से कोई दिक्कत न आए।

3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पीएचडी छात्र अनन्या कोटिया और उत्कर्ष सक्सेना की फोटो पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। ट्विटर यूजर इन दोनों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया कि आप दोनों को भविष्य की बहुत बहुत बधाई। इस फोटो को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स, 600 से ज्यादा रीट्वीट और करीब 200 लोगों के द्वारा कमेंट किया गया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आम लोगों को काफी भा रही है।

Exit mobile version