Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, लखनऊ टीम के बने मेंटॉर

Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर वापसी होने जा रही है। लेकिन इस बार वह खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक मेंटॉर के रूप में आईपीएल से जुड़ेंगे। आईपीएल की लखनऊ टीम ने इस बाबत पूर्व खब्बू ओपनर से करार किया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने खुद इसकी पुष्टि की है।

गौतम ने टीम से जोड़ने के लिए डॉ. गोयनका को दिया धन्यवाद

दूसरी तरफ गौतम गंभीर ने भी एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ‘फिर से प्रतिस्पर्धा में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे लखनऊ आईपीएल टीम में इसके मेंटॉर के रूप में शामिल करने के लिए डॉ. गोयनका का धन्यवाद। मेरे अंदर जीत की आग अब भी धधकती है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मुझे प्रेरित करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि यूपी की आत्मा और आत्मा के लिए प्रतिस्पर्धा करूंगा।’

गौरतलब है कि आईपीएल के 15वेंसत्र में आठ की बजाय 10 टीमें चुनौती प्रस्तुत करेंगी। इस निमित्त कुछ माह पहले अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को जोड़ा गया है। इस क्रम में संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाले आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ टीम को 7,090 करोड़  रुपये खर्च कर खरीदा है। हालांकि लखननऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का अब तक नामकरण नहीं किया है।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर की बतौर मुख्य कोच हो चुकी है नियुक्ति

दिलचस्प यह है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बीते दिनों ही जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। फ्लावर पिछले दो सत्रों से पंजाब किंग्स के सहायक कोच के रूप में कार्य कर रहे थे। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।

गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार दिला चुके हैं खिताब

गौतम गंभीर की बात करें तो उनकी अगुआई में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) की टीम दो बार (2012 और 2014) आईपीएल खिताब जीत चुकी है। समझा जाता है कि गंभीर की इसी सफलता को देखते हुए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।

गंभीर के आईपीएल करिअर का जहां तक सवाल है तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 154 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 पारियों में 31.0 के औसत से 4,217 रन बनाए हैं। गंभीर के बल्ले से इस दौरान 36 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वैसे कोलाकाता टीम से जुड़ाव के पहले गंभीर ने वर्ष 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला भी वर्ष 2018 में दिल्ली के लिए ही खेला था।

Exit mobile version