Site icon hindi.revoi.in

भाजपा सांसद गौतम गंभीर को 24 घंटे के भीतर दूसरी बार ISIS से मिली जान से मारने की धमकी

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवंबर। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को 24 घंटे के भीतर दूसरी बार जान मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर को दूसरी बार धमकी बुधवार की दोपहर ईमेल के जरिए दी गई है। इससे पहले मंगलवार की देर रात भी उन्हें ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी दी गई थी। ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की ओर से प्रेषित ई-मेल मैसेज के बारे में गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है।

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा

डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है। इसके साथ ही गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर ने राजेंद्र नगर थाना पुलिस थाना एवं जिला डीसीपी से शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल उनकी शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है और ई-मेल भेजने वाले शख्स का आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है।

ई-मेल मैसेज में परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी

राजेंद्र नगर इलाके में परिवार सहित रहतने वाले भाजपा सांसद गंभीर ने पुलिस को बताया कि आईएसआईएस कश्मीर  की तरफ से भेजे गए मेल में उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने पर सिद्धू की तीखी आलोचना की थी

गौरतलब है कि क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा, कश्मीर व अन्य मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। बीते दिनों पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने पर गंभीर ने उनकी तीखी आलोचना की थी और कहा था, ‘अपने बेटा या बेटी को बॉर्डर पर भेजो और तब किसी आतंकी देश के प्रमुख को बड़ा भाई बोलो।’

शाहिद अफरीदी को भी लगाई थी लताड़

गौतम गंभीर आए दिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भारत और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिए हुए बयानों पर भी करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं। कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पीएम मोदी कश्मीरियों पर जुल्म कर रहे हैं, तब भी गंभीर ने बेहद तीखा जवाब दिया था। गंभीर ने तब कहा था, ’16 साल के आदमी शाहिद अफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान की 7 लाख फौज के पीछे 20 करोड़ लोग खड़े हैं, फिर भी 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं। अफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकर पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं, लेकिन कश्मीर नहीं मिलेगा, आपको बांग्लादेश याद है?’

Exit mobile version