Site icon hindi.revoi.in

भारतीय टीम के नए हेड कोच की दौड़ में गौतम गंभीर सबसे आगे, BCCI से डील पर मुहर लगनी शेष

Social Share

नई दिल्ली, 28 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की दौड़ में पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दो दिन ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में तीसरी बार विजेता बने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गंभीर ने हेड कोच के लिए आवेदन भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) संग डील हो चुकी है और अब इस पर अंतिम मुहर लगनी शेष है।

लोकप्रिय वेबसाइट ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2012 व 2014 में अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच इस पद के बड़े दावेदार हैं। गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 की एक दिनी कप चैम्पियन टीम इंडिया अहम सदस्य रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा हेड कोच का कार्यकाल आगामी टी20 विश्व कप तक ही है।

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार गंभीर ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पद को लेकर विचार कर रहे हैं,  इस बात का अंदाजा कोलकाता टीम के सह-मालिक शाहरुख खान को भी है। सोमवार (27 मई) को इस पद के लिए आवेदन भेजने का आखिरी दिन था। ऐसी संभावना है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है, हालांकि अब तक किसी भी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने, जो बीसीसीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों के बहुत करीब हैं, बताया कि गंभीर को हेड कोच बनाने को लेकर डील हो गई है, सिर्फ इसे लेकर घोषणा बाकी है। वहीं, एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर ने, जो बीसीसीआई में होने वाली गतिविधियों से भली-भांति परिचित हैं, कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है।

रिपोर्ट में इस बात का भी दावा है कि हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर को लेकर बातचीत हुई है। दोनों के बीच ‘देश के लिए करना है’ को केंद्र‍ित कर यह बातचीत हुई है।

अगले हेड कोच का कार्यकाल दिसम्बर, 2027 तक रहेगा

भारतीय क्रिकेट टीम का जो भी हेड कोच बनेगा, उसका कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। यानी नया हेड कोच एक जुलाई, 2024 से 31 दिसम्बर, 2027 तक रहेगा। साथ ही हेड कोच के साथ 14-16 सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ भी रहेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की ये हैं शर्तें

Exit mobile version