Site icon hindi.revoi.in

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना लगभग तय, सीएसी ने गंभीर व रमन का लिया साक्षात्कार

Social Share

नई दिल्ली, 18 जून। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए भारत के दो पूर्व सलामी बल्लेबाजों – गौतम गंभीर और डब्ल्यू.वी. रमन का मंगलवार को साक्षात्कार लिया। यह साक्षात्कार ‘जूम कॉल’ पर हुआ, जिसमें गंभीर, रमन और सीएसी प्रमुख अशोक मल्होत्रा ​​ऑनलाइन शामिल हुए।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘हां, गंभीर सीएसी के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। गंभीर के बाद रमन का साक्षात्कार हुआ। यह भी जूम पर हुआ। उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट के लिए अपना रोडमैप रखा। यह साक्षात्कार 40 मिनट तक चला। समिति ने कुछ सवाल पूछे जिसके बाद प्रेजेंटेशन देखा। आज एक दौर की चर्चा हुई। कल एक और दौर होने की उम्मीद है।’

गंभीर के नाम की घोषणा महज औपचारिकता

माना जा रहा है कि गंभीर एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो दावेदारी में हैं और उनके नाम की घोषणा महज औपचारिकता है, जो अगले 48 घंटों में हो सकती है। हालांकि सीएसी के अध्यक्ष मल्होत्रा ​​और उनके सहयोगियों – जतिन परांजपे और सुलक्षण नाइक के साथ गंभीर की बातचीत के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है। परांजपे और सुलक्षण दोनों मुंबई में रहते हैं। माना जा रहा है कि चर्चा अगले तीन वर्षों के लिए गंभीर की रणनीति पर केंद्रित थी, जिस दौरान विभिन्न प्रारूपों में तीन आईसीसी टूर्नामेंट होने हैं।

ICC टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो जाएगा

उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी। इसके पूर्व वह बतौर कप्तान केकेआर को वर्ष 2012 व 2014 में दो बार ट्रॉफी दिला चुके हैं। मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे मौजूदा ICC टी20 विश्व कप के साथ ही समाप्त हो जाएगा

टी20 विश्व कप के सुपर-8 चरण के मैचों का कार्यक्रम

टी20 विश्व कप के ग्रुप लीग चरण में अजेय रहने के बाद टीम इंडिया फिलहाल सुपर-8 चरण खेलने के लिए तैयार है। सुपर-8 चरण के ग्रुप एक में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान व बांग्लादेश की टीमें हैं। वहीं ग्रुप दो में सह मेजबान अमेरिका, गत चैम्पियन इंग्लैंड, सह मेजबान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत को सुपर-8 चरण का अपना पहला मैच बारबेडोस में गुरुवार को अफगानिस्तान से खेलना है।

Exit mobile version