नई दिल्ली, 9 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज ओपनर व पूर्वी दिल्ली के पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर उम्मीदों के अनुरूप टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त कर दिए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार की शाम इस आशय की औपचारिक घोषणा कर दी।
🚨 NEWS 🚨
Mr Gautam Gambhir appointed as Head Coach – Team India (Senior Men).
Mr Gambhir will take charge from the upcoming away series against Sri Lanka where Team India are set to play 3 ODIs & 3 T20Is starting July 27, 2024.
All The Details 🔽 #TeamIndia | @GautamGambhir
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के साथ संभालेंगे कार्यभार
देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ और दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित 42 वर्षीय गौतम गंभीर अब राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल ICC टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया। गंभीर श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही आगमी सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर का पहला असाइनमेंट
देखा जाए तो गंभीर का राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला असाइनमेंट होगा। वह अब तक किसी टीम के मुख्य कोच नहीं रहे हैं। उनका कोचिंग अनुभव आईपीएल में रहा है। उनकी मेंटोरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी अपने नाम की थी। वह उससे पहले दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर थे। गंभीर का कार्यकाल करीब साढ़े तीन साल का होगा। वह वर्ष 2027 तक इस पद पर रहेंगे।
जय शाह ने दीं शुभकामनाएं, बोले – ‘BCCI इस नई यात्रा पर उनके साथ‘
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुई है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है। अपने पूरे करिअर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके विशाल अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है। बीसीसीआई इस नई यात्रा पर उनके साथ है।’
Many thanks for your extremely kind words and constant support @JayShah bhai. Elated to be a part of this journey! The entire team together will strive for excellence and newer heights. https://t.co/BgAbTwN59u
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
गंभीर ने जताया आभार, बोले – ‘इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं‘
गंभीर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिली शुभकामनाओं के प्रति आभार जताया और कहा कि वह इस यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने जय शाह को संबोधित करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘ आपके बेहद विनम्र शब्दों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं!’
‘आज भी हर भारतीय को गौरवान्वित करना ही मेरा लक्ष्य‘
एक अन्य पोस्ट में गौतम ने कहा, ‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, हालांकि एक अलग हैट पहनकर। लेकिन हर भारतीय को गौरवान्वित करना सदैव मेरा लक्ष्य रहा है और आज भी वही है। ‘द मेन इन ब्ल्यू’ (भारतीय क्रिकेट टीम) 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाते हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम करूंगा!’
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
गंभीर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर पर एक नजर
खास बात तो यह है कि गौतम गंभीर टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल में 97 रनों की यादगार पारी खेली थी। वह भारत के लिए 58 टेस्ट (4154 रन), 147 वनडे (5238) और 37 टी20 इंटरनेशनल (932 रन) मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करिअर में 20 इंटरनेशल सेंचुरी लगाई और 61 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। गंभीर ने 157 आईपीएल मैचों में 4218 रन बनाए। उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था।
लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गंभीर लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। वह लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 2009 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं। उसी वर्ष उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।