नई दिल्ली, 9 जुलाई। भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी जल्द ही दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो अडानी समूह का सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह और भारती मित्तल की कम्पनी एयरटेल से होगा।
सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कम्पनियों से मंगाए थे आवेदन
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कम्पनियों से आवेदन मंगाए थे। इसके लिए सरकार को चार आवेदन प्राप्त हुए हैं। तीन आवेदन तो पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रही दिग्गज कम्पनियों रिलायंस जिओ, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के हैं। बताया जा रहा है कि चौथा आवेदन अडानी समूह की तरफ से किया गया है। हालांकि अभी अडानी समूह की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
26 जुलाई को होनी है 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी
केंद्र सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए जो आवेदन मंगाए थे, उसकी आखिरी तिथि 8 जुलाई थी। स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि अडानी समूह ने हाल ही में नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस (NLD) और इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस (ILD) लाइसेंस हासिल किए हैं। नीलामी की समय सीमा के अनुसार आवेदकों का विवरण 12 जुलाई को प्रकशित किया जाएगा।
गुजरात से आते हैं देश के दोनों सबसे बड़े उद्योगपति
दिलचस्प तथ्य यह है कि देश के दो सबसे बड़े औद्योगिक घरानों के मालिक गौतम अडानी और मुकेश अंबानी गुजरात से आते हैं। दोनो समूह कई अलग-अगल क्षेत्रों में काम करते हैं, लेकिन अब तक किसी बड़े क्षेत्र में दोनो समूहों का सीधा मुकाबला नहीं था। अब अडानी समूह के दूरसंचार क्षेत्रों में कदम रखने के बाद इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है। अब तक देश में दूरसंचार सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली मुख्य रूप से तीन कम्पनिया ही थीं। माना जा रहा है कि अडानी समूह के आने के बाद प्रतिस्पर्धा बढे़गी और इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिल सकता है।