Site icon hindi.revoi.in

गौतम अडानी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को दिया 100 करोड़ का डोनेशन, युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

Social Share

हैदराबाद, 18 अक्टूबर। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शुक्रवार को कांग्रेस शासित दक्षिणी राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और निर्माणाधीन युवा भारत कौशल विश्वविद्यालय (Young India Skills University) के लिए दानस्वरूप 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

सीएम रेवंत रेड्डी ने खुद X पोस्ट से दी जानकारी

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अडानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शिष्टाचार भेंट की। अडानी फाउंडेशन की ओर से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए चेक के रूप में 100 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया।”

अडानी ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर समर्थन का भी वादा किया

सीएम रेवंत रेड्डी के कार्यालय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री रेवंत अनुमुला गारू से मुलाकात की और यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का डोनेशन चेक सौंपा। अडानी ने कौशल विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए तेलंगाना राज्य सरकार की पहल के लिए निरंतर समर्थन का भी वादा किया।’

अडानी बोले – हम साथ मिलकर अपने युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे

वहीं गौतम अडानी ने तेलंगाना सीएम कार्यालय के पोस्ट को टैग करते हुए X पर लिखा, ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी पहल के साथ तेलंगाना के सीम रेवंत रेड्डी के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण और प्रेरक नेतृत्व में योगदान देने का सौभाग्य मिला। हम साथ मिलकर न केवल अपने युवाओं के भविष्य को आकार दे रहे हैं बल्कि हम एक उज्ज्वल, अधिक समृद्ध भारत के लिए असीम संभावनाओं को अनलॉक कर रहे हैं। यहां एक स्थायी विरासत बनाने की बात है, जो आने वाली पीढ़ियों का उत्थान करेगी!’

उल्लेखनीय है कि सीएम रेड्डी ने पिछले महीने उद्योगपतियों और प्रमुख कम्पनियों से राज्य में स्थापित किए जा रहे ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए सहयोग करने का आग्रह किया था।

Exit mobile version