Site icon hindi.revoi.in

यूपी : देवरिया में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, तीन बच्चों और मां की दर्दनाक मौत

Social Share

देवरिया, 30 मार्च। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज तहसील इलाके के भलुअनी स्थित डुमरी गांव में शनिवार भोर में करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त पावरोटी बेचते हैं। सुबह वह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगीं। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा और देखते ही देखते सिलेंडर फट गया। इसकी चपेट में आने से शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11) व पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Exit mobile version