Site icon hindi.revoi.in

Clutch Chess : The Legends – गैरी कास्परोव ने विशी आनंद पर हासिल की शुरुआती बढ़त

Social Share

सेंट लुई (अमेरिका), 9 अक्टूबर। गुजरे जमाने के दो महान शतरंज खिलाड़ियों के बीच यहां प्रारंभ Clutch Chess : The Legends मुकाबले के पहले दिन बुधवार को रूसी महारथी गैरी कास्परोव ने तीसरी बाजी में भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद को हराकर 2.5-1.5 की शुरुआती बढ़त बना ली।

सेंट लुई चेस क्लब के बैनर तले आयोजित इस नुमाइशी मुकाबले के दौरान शतरंज के इतिहास के संभवत: सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कास्परोव ने 62 वर्ष की उम्र में दिखाया कि 21 वर्ष पहले संन्यास लेने के बावजूद उनमें अब भी काफी शतरंज शेष है। गैरी की ही भांति पूर्व विश्व नंबर एक 55 वर्षीय विशी आनंद को भी मौके मिले, लेकिन वह उनका फायदा उठाने में नाकाम रहे। शतरंज 960 प्रारूप के तहत रोजाना दो रैपिड और दो ब्लिट्ज मुकाबले होने हैं।

तीन बाजियां बराबरी पर छूटीं, तीसरी बाजी गैरी ने जीती

दिन की शुरुआती दो बाजियां बराबरी पर छूटीं, जिसके बाद कास्परोव ने तीसरी बाजी में आनंद को हराया। आनंद के पास बाजी को बराबरी पर रोकने का मौका था, लेकिन वह चूक गए। पहली बाजी में भी आनंद का पलड़ा भारी था, लेकिन उन्होंने सहज गलतियां करके दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कास्परोव को वापसी का मौका दे दिया, जिससे दोनों सितारों को आधा-आधा अंक मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथी बाजी भी बराबरी रही।

मुकाबले की कुल ईनामी राशि 1,44,000 डॉलर है, जिसमें विजेता को 70,000 डॉलर जबकि हारने वाले खिलाड़ी को 50,000 डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा 24000 डॉलर की अतिरिक्त बोनस राशि भी है।

Exit mobile version