Site icon hindi.revoi.in

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ओटीटी पर रिलीज, आलिया भट्ट के साथ शांतनु माहेश्वरी के अभिनय की भी हो रही तारीफ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 27 अप्रैल। आलिया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई है। यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अफशान की भूमिका में फिल्म में नजर आए शांतनु को काफी सराहना मिली थी।

Gangubai Kathiawadi | Shikayat | Sanjay Leela Bhansali | Alia Bhatt | Huma Qureshi | Archana Gore

शांतनु ने अपने दमदार डेब्यू से दर्शकों को प्रभावित करते हुए बॉलीवुड हार्टथ्रॉब के रूप में अपनी जगह बना ली है। इस टैलेंटेड एक्टर के अभिनय को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा उसका भविष्य आशाजनक बताया गया है। ओटीटी पर इस फिल्म का आना उन सब लोगों के लिए एक ट्रीट है, जो सिनेमाघरों मे शांतनु के परफॉर्मेंस को देख चुके हैं।

इस फिल्म का अनुभव मेरे लिए बहुत रोमांचक : शांतनु

शांतनु माहेश्वरी ने कहा, ‘दर्शकों ने मुझ पर जो प्यार बरसाया है, उसके लिए मैं वास्तव में आभारी हूं। मैं इससे बेहतर डेब्यू के लिए सोच भी नही सकता था। गंगूबाई काठियावाड़ी का ओटीटी पर आना अब तक की सबसे खास यादों को फिर से जीने का मौका लेके आया है। इस फिल्म का अनुभव मेरे लिए बहुत रोमांचक रहा है। मैं संजय लीला भंसाली सर का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अफशान की भूमिका को पेश करने का मौका दिया। थियेटर के बाद मैं डिजिटल दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित हूं।’

शांतनु ने ‘दिल दोस्ती डांस’ के साथ लोकप्रियता प्राप्त की और उन्होंने इसके बाद गर्ल्स ऑन टॉप, झलक दिखला जा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज और खतरों के खिलाड़ी 8 में भी काम किया है। गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ उन्होंने अपने करिअर की सबसे बड़ी छलांग लगाई और अपने बॉय नेक्स्ट डोर रोल के लिए जाने जाने वाले अभिनेता से, संजय लीला भंसाली के नायक के रूप में उभर के सामने आए।

Exit mobile version