Site icon hindi.revoi.in

मूसेवाला हत्याकांड : अजरबैजान से भारत लाया गया गैंगस्टर सचिन बिश्नोई, कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया है। वहीं, दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 10 दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की रिमांड में भेज दिया है। सुरक्षा कारणों से सचिन बिशनोई को पटियाला हाउस कोर्ट की हवालात में पेश किया गया।

इससे पहले सचिन को अजरबैजान से प्रत्यर्पित किया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने इसी क्रम में दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान सचिन बिश्नोई ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। कमांडो ने चारों ओर से सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी मामले में प्रगति पर नजर रखने के लिए अजरबैजान की राजधानी बाकू गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को बाकू से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया गया। उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से पहचाने जाने वाले लोकप्रिय पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version