नई दिल्ली, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार की दोपहर गैंगवार देखने को मिला, जब यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जवानों ने कोर्ट परिसर में ही शूटआउट के दौरान जितेंद्र के दोनों हमलावरों को भी ढेर कर दिया।
ज्ञातव्य है कि जितेंद्र उर्फ गोगी तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच यह वारदात हुई। कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला अधिवक्ता भी घायल हुई है।
वकील की पोशाक पहनकर आए थे हमलावर
दिल्ली पुलिस के अनुसार दो हमलावर वकील की पोशाक पहनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे, जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है। ढेर किए गए हमलावरों में एक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जिसपर 50 हजार का ईनाम है।
गुरुग्राम से दो वर्ष पूर्व पकड़ा गया था जितेंद्र
गौरतलब है कि जितेंद्र को दो वर्ष पहले स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।
स्पेशल सेल के मुताबिक जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित थी। उसके नेटवर्क में 50 से ज्यादा अपराधी शामिल बताए जाते हैं।
गोगी के साथ कुलदीप फज्जा को भी पकड़ा गया था। कुलदीप फज्जा बाद में 25 मार्च को जीटीबी अस्पताल से कस्टडी से फरार हो गया था। बाद में कुलदीप एनकाउंटर में मारा गया था।