Site icon hindi.revoi.in

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का है मास्टर माइंड

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 1 जनवरी। भारत सरकार ने नए वर्ष के पहले दिन कुख्‍यात गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ UAPA के तहत बड़ी काररवाई करते हुए उसे आतंकी घोषित कर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फरार साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मास्टर माइंड है।

भारत सरकार ने UAPA के तहत की काररवाई

गोल्डी बराड़ कनाडा में छिपा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं। यही नहीं वरन उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है। गत सितम्बर माह में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी बराड़ के जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसा गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है। मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है, जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। कनाडा स्थित आतंकवादी ने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी।

ब्राम्पटन में खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ जुड़कर भारत विरोधी काम कर रहा

गैंगस्टर से आतंकी घोषित किया गया गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है। उसका जन्म 11 अप्रैल,1994 को हुआ था। फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है। आरोप है कि बराड़ वहां खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ जुड़कर भारत विरोधी काम कर रहा है। उसने कनाडा में बैठकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश रची थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एलान करके इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। कई चैनल इंटरव्यू में भी बराड़, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है।

वर्ष 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था बराड़

29 वर्षीय गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। इंटरपोल के अनुसार, गोल्डी बराड़ हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। उसके खिलाफ पहले ही एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। उसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस कनाडा तक गई थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

Exit mobile version