Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली पहुंचते ही गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने किया गिरफ्तार, अदालत में आज होगी पेशी

Social Share

नई दिल्ली, 19 नवंबर। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बुधवार को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2022 से फरार और अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की अगुवाई वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वाँ आरोपी है।

मामले की जाँच के बाद यह स्थापित हुआ कि अनमोल ने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी। एनआईए ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। गौरतलब है कि अनमोल पर सिद्धू मूसेवाला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग सहित गंभीर मामले दर्ज हैं।एनआईए ने उस पर दस लाख का ईनाम घोषित किया था।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

बता दें कि अनमोल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के चार्जशीट में साफ लिखा है कि पूरी प्लानिंग, शूटर्स, हथियारों का इंतजाम सब अनमोल ने ही किया था। पंजाब पुलिस भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल को अपने राज्य लेकर जाएगी। इसके अलावा अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने के केस दर्ज हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अनमोल की तलाश बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में भी तलाश थी। कुल मिलाकर, 20 से ज्यादा मामले अनमोल पर दर्ज हैं।

Exit mobile version