Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता में फिर गैंगरेप : बर्थडे पार्टी मनाने के बहाने युवती के साथ पूरी रात दरिंदगी, हरिदेवपुर क्षेत्र में तनाव

Social Share

कोलकाता, 7 सितम्बर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोप है कि दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी मनाने  के बहाने एक युवती के साथ उसके दोस्त और एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं। वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति व्याप्त है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के परिवार और अन्य परिचितों से पूछताछ जारी है।

दोनों आरोपितों की तलाश जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार, पांच सितम्बर की यह घटना है। 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उस दिन रात 10.45 बजे उसका एक पुरुष मित्र बर्थडे पार्टी के बहाने उसे एक घर में ले गया। जब युवती वहां पहुंची तो घर पर कोई और आमंत्रित व्यक्ति नहीं दिखा। आरोप है कि इसके बाद युवती के मित्र और घर के एक सदस्य ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपितों ने पूरी रात उसके साथ दरिंदगी की।

पुलिस ने बताया कि रातभर प्रताड़ित होने के बाद युवती किसी तरह वहां से भाग निकली और अगली सुबह अपने घर लौटी। उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। इसके बाद, युवती और उसके परिवार वालों ने शनिवार को हरिदेवपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों की तलाश जारी है।

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना के बाद कोलकाता शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से बड़े सवाल उठ रहे हैं! पिछले वर्ष आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद गत जून में कस्बा लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए थे। तब विपक्ष ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।

Exit mobile version