Site icon Revoi.in

दिल्ली : गोला-बारूद की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 2000 जिंदा कारतूस बरामद, छह आरोपित गिरफ्तार

Social Share

नई दिल्ली, 12 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से दो बैग के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर इसके सप्लायर्स हैं। पुलिस अब इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि दो हजार कारतूस की सप्लाई कहां और किसे करने की योजना थी। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इन हथियारों और कारतूसों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो सकता था।

दिल्ली पुलिस ने जारी किया यातायात संबंधी परामर्श

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी परामर्श जारी किए। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए परामर्श के मुताबिक 15 अगस्त को लाल किले के आसपास तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।