Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु में ईदगाह मैदान पर नहीं होगा गणेश चतुर्थी समारोह, सुप्रीम कोर्ट का अनुमति देने से इनकार

Social Share

नई दिल्ली, 30 अगस्त। बेंगलुरु के ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वहां समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया और उस जगह पर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाकर रखने का आदेश दिया।

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश की तीन सदस्यीय पीठ ने मामले के पक्षों को विवाद निवारण के लिए कर्नाटक उच्च न्यायालय में जाने को कहा। पीठ ने कहा, ‘विशेष अनुमति याचिका में उठाए गए विषयों को दोनों पक्ष उच्च न्यायालय में रख सकते हैं। इस बीच दोनों पक्ष आज की तरह यथास्थिति बनाकर रखेंगे। विशेष अनुमति याचिका का निस्तारण किया जाता है।’

शीर्ष अदालत कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ कर्नाटक वक्फ बोर्ड की अपील पर सुनवाई कर रही थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने 26 अगस्त को राज्य सरकार को चामराजपेट में ईदगाह मैदान का इस्तेमाल करने के लिए बेंगलुरु (शहरी) के उपायुक्त को मिले आवेदनों पर विचार करके उचित आदेश जारी करने की अनुमति दी थी।

Exit mobile version