Site icon hindi.revoi.in

ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान से अधिक गांधी परिवार कराह रहा है… केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर पलटवार

Social Share

लखनऊ, 20 जुलाई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वारिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने अपने बयान में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के हल्के नेता बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें भारत की चिंता से ज्यादा पाकिस्तान की फिक्र रहती है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाए हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी के 5 जहाजों का सच क्या है उस पोस्ट पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “लोकसभा में विपक्ष के हल्के नेता राहुल गांधी को भारत की चिंता कम, पाकिस्तान की फिक्र ज्यादा रहती है। तभी ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान से ज्यादा तो गांधी परिवार कराह रहा है। भारतीय सेना का बार-बार अपमान कांग्रेस इसलिए करती है ताकि पड़ोसी भाईजान पाकिस्तान को खुश किया जा सके।”

सत्ता की बेदखली ने कांग्रेस की मति मार दी

केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा- “दरअसल सत्ता की बेदखली ने कांग्रेस की मति मार दी है, इसलिए वह दुनिया के ऐसे भ्रमित नेताओं की ओट लेने को मजबूर हैं जो अपने बयानों पर स्थिर नहीं रहते हैं। अपने गांधी की तरह कतई वह भी अस्थिर चित्त वाले हैं। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के उन नेताओं की भी नींद उड़ा दी है जो अपने को तुर्रमखां समझते थे।”

Exit mobile version