Site icon hindi.revoi.in

गडकरी ने सीएम मान को दी चेतावनी – कानून व्यवस्था सुधारें अन्यथा पंजाब में NHAI की सभी 8 परियोजनाएं रद कर देंगे

Social Share

नई दिल्ली, 11 अगस्त। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब में जारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की परियोजनाओं से जुड़े इंजीनियरों व ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के कदमों पर नाराजगी जताई है और मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी है कि यदि कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राज्य में चल रहीं 8 NH परियोजनाएं रद कर दी जाएंगी। इन राजमार्गों की लंबाई 293 किलोमीटर है, जिनकी लागत 14,288 करोड़ रुपये है।

नितिन गडकरी ने गत नौ अगस्त को सीएम भगवंत मान को लिखे एक पत्र में कहा, ‘मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह तत्काल कानून व्यवस्था पर सुधार करने के लिए कदम उठाएं। अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज करे और अपराधियों के खिलाफ कड़ी काररवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। एनएचएआई के अधिकारियों और कर्मचारियों भरोसा दिलाना बेहद जरूरी है कि वो सुरक्षित हैं।’

ठेकेदारों और इंजीनियरों को जिंदा जलाने की धमकी

केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें हाल ही में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर दो घटनाओं के बारे में जानकारी मिली है। जालंधर जिले में एक घटना में ठेकेदार के इंजीनियर पर बेरहमी से हमला किया गया। हालांकि इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की जरूरत है। उन्होंने पत्र में लुधियाना जिले में भी एक हमले का जिक्र किया है। इसमें बदमाशों ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर ठेकेदार पर हमला किया। इस हमले में शिविर में कर्मचारियों और ठेकेदारों को जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी।

पत्र में मारपीट की एक फोटो भी लगाई

गडकरी ने पत्र में कहा कि NHAI के अधिकारियों की लिखित शिकायत के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इतना ही नहीं बदमाशों को भी नहीं गिरफ्तार किया गया है। नागपुर से भाजपा सांसद ने पत्र में मारपीट की एक फोटो भी लगाई है और मान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो प्रोजेक्ट्स रद कर दिए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट में मुख्य रूप से ग्रीनफील्ड कॉरिडोर हैं। एक पैकेज को रद करने से भी पूरा कॉरिडोर बेकार हो जाएगा।

Exit mobile version