Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली को जाम व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए खर्च किए जाएंगे 52 हजार करोड़ : गडकरी

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और जाम है तथा राष्ट्रीय राजधानी को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए वह 52 हजार करोड़ रुपए की परियोजना पर काम कर रहे हैं। बुधवार को यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए गडकरी ने कहा कि दिल्ली का सबसे बड़ा संकट प्रदूषण और जाम है, जिससे मुक्ति दिलाने के लिए उनका मंत्रालय निरंतर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को देहरादून, हरिद्वार, चंडीगढ़, मेरठ, जयपुर, मेरठ, कटरा जैसे शहरों से जुड़ने के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली में प्रदूषण नहीं हो, इसके लिए दिल्ली से बाहर सड़कों का निर्माण किया गया है ताकि दूसरे राज्यों को जाने वाले वाहन दिल्ली के बाहर से आवाजाही करें और दिल्ली में नहीं घुसें, इससे दिल्ली में प्रदूषण घटेगा और जाम लगने कम होगा।

गडकरी ने कहा कि दिल्ली से कटरा के बीच एक्सप्रेसवे बन रहा है, उससे दिल्ली-कटरा के बीच की दूरी छह घंटे में तय की जा सकेगी और यह काम दो साल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका ध्यान बेहतर सड़क बनाने और शहरी दूरी को कम करने पर है। उन्होंने कहा कि सड़कें ऐसी बनाई जा रही हैं, जिससे दिल्ली से मुंबई 12 घंटे, दिल्ली से चंडीगढ़ दो घंटे, दिल्ली से देहरादून दो घंटे, दिल्ली से हरिद्वार डेढ़ घंटा, दिल्ली-चंडीगढ़ की दूरी दो घंटे में और दिल्ली से मेरठ की दूरी 40 मिनट में तय की जा सकेगी।

Exit mobile version