रोम, 1 नवंबर। जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन रविवार की शाम यहां रोम घोषणा के अनुमोदन के साथ सम्पन्न हो गया। समूह के सदस्य देशों ने कोविड वैक्सीन की परस्पर मान्यता, वैक्सीन की जल्द मंजूरी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सशक्त और विकासशील देशों के लिए इस वर्ष दिसम्बर तक ऋण भुगतान रोकने पर सहमति व्यक्त की।
Leaving for Glasgow after a fruitful @g20org Summit in Rome. During the Summit, we were able to have elaborate deliberations on issues of global importance such as fighting the pandemic, improving health infrastructure, boosting economic cooperation and furthering innovation. pic.twitter.com/LBN17RFkah
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2021
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री और सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि शिखर सम्मेलन ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा और पर्यटन पर कोविड महामारी के असर से उबरने और जलवायु परिवर्तन रोकथाम की ठोस काररवाई का संदेश दिया है।
कोविड वैक्सीन को शीघ्र मंजूरी देने के लिए डब्ल्यूएचओ को सशक्त बनाएंगे
पीयूष गोयल ने कहा कि घोषणा में सहमति व्यक्त की गई है कि कोविड टीकाकरण वैश्विक जनहित के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन को शीघ्र मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को सशक्त बनाने पर भी सहमति हुई। उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं के विचार-विमर्श में कृषि तथा छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका का मुद्दा भी प्रमुख रहा।
PM @narendramodi participated in the Summit on Global Supply Chain Resilience, on the sidelines of G20.
Convened by @POTUS @JoeBiden, the Summit discussed ways in which governments can alleviate pressure points in the global supply chain ecosystem. pic.twitter.com/6vOEaDo7Ok
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 31, 2021
स्वच्छ ऊर्जा और नवाचार भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सतत जीवनशैली का मंत्र रोम घोषणा पत्र के विवेकपूर्ण उपभोग और उत्तरदायी उत्पादन व्यवस्था में स्पष्ट होता है। भारत की नेतृत्व भूमिका में विकासशील देशों का अधिकतर एजेंडा रोम घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और नवाचार अब भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जी-20 नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा बाज़ारों की स्थिरता को भी महत्व दिया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन विश्व नेताओं ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और सतत विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य पर भी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात भी की
PM @narendramodi and Chancellor Merkel met on the sidelines of the Rome @g20org Summit. There were extensive deliberations on India-Germany relations. The strong friendship between the two nations augurs well for the well-being of our planet. pic.twitter.com/7dsEOjRBU7
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2021
इसके बाद पीएम मोदी की जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बैठक हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की और कार्यनीतिक भागीदारी बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों की मैत्री पूरे विश्व के हित में प्रभावी साबित होगी। पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की।