Site icon hindi.revoi.in

रोम घोषणा के अनुमोदन के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन संपन्न, कोविड टीकों को परस्पर मंजूरी की सहमति

Social Share

रोम, 1 नवंबर। जी-20 देशों का शिखर सम्‍मेलन रविवार की शाम यहां  रोम घोषणा के अनुमोदन के साथ सम्‍पन्‍न हो गया। समूह के सदस्‍य देशों ने कोविड वैक्‍सीन की परस्‍पर मान्‍यता, वैक्‍सीन की जल्‍द मंजूरी के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सशक्‍त और विकासशील देशों के लिए इस वर्ष दिसम्‍बर तक ऋण भुगतान रोकने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

केन्‍द्रीय वाणिज्य मंत्री और सम्‍मेलन में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि शिखर सम्‍मेलन ने अर्थव्‍यवस्‍था, स्‍वास्‍थ्‍य, रोजगार, शिक्षा और पर्यटन पर कोविड महामारी के असर से उबरने और जलवायु परिवर्तन रोकथाम की ठोस काररवाई का संदेश दिया है।

कोविड वैक्‍सीन को शीघ्र मंजूरी देने के लिए डब्ल्यूएचओ को सशक्‍त बनाएंगे

पीयूष गोयल ने कहा कि घोषणा में सहमति व्‍यक्‍त की गई है कि कोविड टीकाकरण वैश्विक जनहित के लिए आवश्‍यक है। उन्‍होंने बताया कि कोविड वैक्‍सीन को शीघ्र मंजूरी देने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को सशक्‍त बनाने पर भी सहमति हुई। उन्होंने कहा कि विश्‍व नेताओं के विचार-विमर्श में कृषि तथा छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका का मुद्दा भी प्रमुख रहा।

स्‍वच्‍छ ऊर्जा और नवाचार भविष्‍य में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का सतत जीवनशैली का मंत्र रोम घोषणा पत्र के विवेकपूर्ण उपभोग और उत्‍तरदायी उत्‍पादन व्‍यवस्‍था में स्‍पष्‍ट होता है। भारत की नेतृत्‍व भूमिका में विकासशील देशों का अधिकतर एजेंडा रोम घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ ऊर्जा और नवाचार अब भविष्‍य में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जी-20 नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा बाज़ारों की स्थिरता को भी महत्‍व दिया है।

जी-20 शिखर सम्‍मेलन के अंतिम दिन विश्‍व नेताओं ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और सतत विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था और वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात भी की

इस बीच पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन से इतर रविवार को स्‍पेन के प्रधानमंत्री पैड्रो सांचेज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर विचार किया। दोनों देश व्‍यापार, ऊर्जा, नवाचार और कई अन्‍य क्षेत्रों में व्‍यापक सहयोग कर रहे हैं।

इसके बाद पीएम मोदी की जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बैठक हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की और कार्यनीतिक भागीदारी बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों की मैत्री पूरे विश्‍व के हित में प्रभावी साबित होगी। पीएम मोदी ने इंडो‍नेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की।

Exit mobile version