Site icon hindi.revoi.in

ओलम्पिक 2028 का पूरा शेड्यूल जारी :128 वर्षों बाद क्रिकेट की वापसी

Social Share

लॉस एंजलिस, 15 जुलाई। लॉस एंजलिस 2028 (LA 28) आयोजन कमेटी द्वारा ओलम्पिक खेलों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये खेल वर्ष 2028 में 12 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे।

क्रिकेट मुकाबले 12 से 30 जुलाई तक खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए ओलम्पिक खेलों का रोमांच इसलिए भी बढ़ जाएगा क्योंकि ओलम्पिक 2028 में क्रिकेट की 128 वर्षों बाद वापसी होने जा रही है। अंतिम बार 1900 के ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट स्पर्धा के नाम पर सिर्फ एक मैच खेला गया था। टी20 प्रारूप में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा 12 जुलाई से शुरू होगी, जिसके मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। 20 जुलाई को महिला वर्ग स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा जबकि 29 जुलाई को पुरुष वर्ग का खिताबी मैच खेला जाएगा। 1900 के बाद ये पहला मौका होगा जब क्रिकेट ओलंपिक खेलों में चार चांद लगाएगा.

पुरुष व महिला वर्ग में 6-6 टीमें जोर आजमाइश करेंगी

इससे पहले ओलम्पिक कमेटी ने एलान किया था की क्रिकेट स्पर्धा में पुरुषों व महिलाओं की छह-छह टीमें भाग लेंगी। हर टीम में 15-15 सदस्य होंगे, लेकिन कमेटी ने अब तक ये तय नहीं किया है कि वो कौन सी छह टीमें होंगी, जो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले ये मैच लॉस एंजलिस से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। LA28 आयोजन समिति के अनुसार, एक दिन में दो-दो मैच होंगे, हालांकि 14 और 21 जुलाई के दिन कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा।

128 वर्ष पहले ओलम्पिक में खेला गया था क्रिकेट मैच

इससे पहले केवल एक बार ओलम्पिक में क्रिकेट मैच खेला गया, जब 1900 के पेरिस ओलम्पिक के दौरान केवल दो टीमों – ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस दो दिवसीय मैच में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उसके साथ ही वह एकलौती ऐसी टीम बन गई, जिसने क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीता है।

लॉस एंजलिस ओलम्पिक में पांच नए खेल हुए शामिल

अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) ने क्रिकेट के अलावा बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश को भी लॉस एंजलिस 2028 ओलम्पिक में शामिल किया है।//

Exit mobile version