Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 का पूरा कार्यक्रम जारी, 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल

Social Share

नई दिल्ली, 25 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार की शाम टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) 2024 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इससे पहले सिर्फ 21 मुकाबलों का शेड्यूल (22 मार्च से 7 अप्रैल तक) आया था।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के कारण आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी नहीं किया गया था। अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में आईपीएल का भी फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

लीग चरण का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा

आईपीएल के फुल शेड्यूल में लीग मैचों के साथ ही प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का एलान हो गया। लीग के प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा। इसके बाद 20 मई को अवकाश रहेगा।

अहमदाबाद में 21 मई को पहला क्वालीफायर

आईपीएल प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे। पहले दिन 21 मई को पहला क्वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 22 मई को उसी मैदान पर एलिमिनेटर मैच होगा। 24 मई को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 मई को वहीं फाइनल भी होगा।

Exit mobile version