Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : पंजाब किंग्स को पूर्ण अंक, बारिश ने बिगाड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का खेल

Social Share

मोहाली (चंडीगढ़), 1 अप्रैल। टाटा इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे दिन ही दर्शकों को 16वें संस्करण का पहला डबल हेडर देखने को मिला। हालांकि शनिवार के पहले मैच का रोमांचक लमहा बारिश की भेंट चढ़ गया। कुछ देर इंतजार के बाद पंजाब किंग्स ने घरेलू मैदान पर डकवर्थ-लुइस (डीएल) पद्धति से मेहमान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात रनों से हरा दिया और पूर्ण अंक अर्जित कर लिए।

भानुका व शिखर ने पंजाब के दिया विशाल स्कोर

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे (50 रन, 32 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व कप्तान शिखर धवन (40 रन, 29 गेंद, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप सिंह (3-19) व उनके साथियों की कसी गेंदबाजी के सामने केकेआर ने 16 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश से खेल रोकना पड़ा। अंतत: डी/एल लागू किया गया तो नीतीश राणा की अगुआई वाली कलकतिया टीम लक्ष्य से सात रनों के फासले पर थी।

केकेआर की पारी में एक भी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला

केकेआर की पारी में एक भी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला। रहमानउल्ला गुरबाज (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित तीन विकेट 29 के योग पर निकलने के बाद स्थानापन्न वेंकटेश अय्यर (34 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और कप्तान नीतीश राणा (24 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 46 रनों की साझेदारी से तनिक गति प्रदान की।

स्कोर कार्ड

उसके बाद वेंकटेश व आंद्रे रसेल (35 रन, 19 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की भागीदारी हुई। लेकिन ये दोनों पांच गेंदों के अंदर निकल गए (7-138)। इस क्रम में 16वां ओवर खत्म हुआ तो टीम को 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार थी, तभी बारिश आ गई और इसके साथ केकेआर का दुर्भाग्य भी लिख गया।

भानुका व शिखर के बीच 86 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में राजपक्षे व शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 54 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की और दल को बड़ा स्कोर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के अलावा अंग्रेज हरनफमौला सैम करन (नाबाद 26 रन, 17 गेंद, दो छक्के), ओपनर प्रभसिमरन सिंह (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व विकेटकीपर जितेश शर्मा (21 रन, 11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी उपयोगी अंशदान किया। मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 48 रन जोड़े। टिम साउदी ने 54 रन देकर दो विकेट लिए।

रविवार के मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद, अपराह्न 3.30 बजे), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।