मुंबई, 23 अगस्त। बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान इस समय अपने करिअर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि पिछले चार वर्षों से बॉलीवुड को एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया।
भारत में फिल्म का कलेक्शन अब तक 60 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सका
बहुचर्चित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 180 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था। लेकिन फिल्म ने रिलीज डेट के तीन दिनों के भीतर पानी मांग लिया और आमिर के करिअर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। फिल्म ने अब तक दुनियाभर से 108 करोड़ की कमाई की है, लेकिन भारत में 60 करोड़ का आंकड़ा अब तक पार नहीं हो सका है।
लगता है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बिग बजट फिल्म का फ्लॉप होना और जनता द्वारा लगातार बॉयकॉट किया जाना आमिर खान के दिल पर लग गया। यही कारण हैं कि वह भारत छोड़ अमेरिका जाने कि प्लानिंग कर रहे है।
2 महीने की छुट्टी लेकर विदेश घूमने जा रहे
मीडिया में जारी खबरों की मानें तो आमिर अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दो महीने की छुट्टी लेकर विदेश घूमने जा रहे हैं, जहां उन्हें क्वालिटी समय बिताने का मौका मिल जाएगा। इसी क्रम में वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने पर भी विचार करेंगे।
अमेरिका से लौटने के बाद बनाएंगे करिअर की सबसे महंगी फिल्म!
बताया जा रहा है कि अमेरिका से लौटकर आमिर जल्द ही अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे। हालांकि फिल्मी पंडितों का मानना है कि इस बार आमिर अपने करिअर की सबसे महंगी फिल्म बनाने की योजना बना रहे है।