Site icon hindi.revoi.in

कोहली से लेकर पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने शाहीन अफरीदी का जाना हाल, वीडियो वायरल

Social Share

नई दिल्ली, 26 अगस्त। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होना है। वहीं इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। भारत-पाक के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं होने के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं खेली गई है। इस कारण ही दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। खेल ही है जो दोनों मुल्कों के लोगों को पास लाता है।

ऐसा ही नजारा एशिया कप से पहले भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच दिखा। दरअसल, चोट के कारण एशिया कप से बाहर होने वाले शाहीन अफरीदी अभी दुबई में पाकिस्तान की टीम के साथ उपलब्ध हैं। वहीं जब भारतीय टीम अभ्यास करने के लिए पहुंची तो उन्होंने शाहीन से उनका हालचाल जाना। भारतीय खिलाड़ियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की है।

प्रैक्टिस करने स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से उनका हालचाल लिया। सबसे पहले चहल ने अफरीदी से उनका हालाचाल जाना। वहीं चहल के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली, के एल राहुल और ऋषभ पंत ने भी शाहीन से उनका हालचाल जाना और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं शाहीन ने भी अपना हालचाल बताते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे। भारतीय टीम और शाहीन से मुलाकात का यह वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है। यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version