Site icon Revoi.in

बैंक से लेकर गैस सिलेंडर तक : आज से बदल गए ये नियम, आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर

Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई नियम भी बदल रहे हैं। बैंक के एफडी से लेकर शेयर बाजार तक आज से कई नए नियम लागू हो रहे हैं। नया टीसीएस, स्पेशल एफडी, नए डेबिट कार्ड नियम, एसबीआई वीकेयर, एलआईसी बंद पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन समेत कई बदलाव हो रहे हैं। कुछ नियम है जो आपको राहत देंगे तो कुछ जेब पर बोझ भी बढ़ाएंगे। आपको इन नए नियमों की जानकारी होनी चाहिए।

बदल गया टीसीएस नियम

आज यानी 1 अक्तूबर, 2023 से टीसीएस का नया नियम लागू हो गया है। नए नियम के मुताबिक अगर आप विदेश में अपने क्रेडिट कार्ड से 7 लाख से अधिक खर्च करते हैं तो आपको 20 फीसदी टीसीएस देना होगा। वहीं अगर ये खर्च मेडिकल या एजुकेशन पर करते हैं तो टीसीएस 5 फीसदी लगेगा। अगर विदेश में पढ़ने के लिए आपने लोन दिया है और ये लोन 7 लाख से ऊपर है तो 0.5 फीसदी टीसीएस भरना होगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स

एक अक्तूबर से छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ी हुई ब्याज दरें मिलेगी। इसके मुताबिक 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। 1 अक्तूबर से स्मॉल सेविंग सकीम्स में शामिल पांच साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.2% की बढ़ोतरी लागू हो गई है यानी आज से आरडी पर कुल ब्याज दर 6.7% मिलेगा यानी आपकी कमाई बढ़ जाएगी।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड

आज से आपको डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड में अपनी पसंद का नेटवर्क चुनने की आजदी मिलेगी यानी आप खुद से तय कर सकेंगे कि आपको क्रेडिट-डेबिट कार्ड रुपे का लेना है या वीजा का या फिर मास्टर कार्ड। आरबीआई ने बैंकों और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को ये निर्देश दिया था।

बैंकों की एफडी

आईडीबीआई ने अमृत महोत्व 375 और 444 दिन की एफडी लॉन्च की है। आप 31 अक्तूबर तक इस एफडी में निवेश कर सकेंगे। इसी तरह से इंडियन बैंक ने भी सुपर 400, सुप्रीम 300 एफडी की डेडलाइन को इस महीने की आखिरी दिन तक के लिए बढ़ा दिया है।

LIC पॉलिसी धारकों के लिए

एलआईसी की लैप्स पॉलिसी के लिए बीमा कम्पनी ने पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत दी है। एलआईसी ने बीमाधारकों के लिए स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है, जो 31 अक्तूबर, 2023 तक चलेगी। आप इस कैंपेंन में अपनी बंद पॉलिसी को रिन्यू करवा सकते हैं। इस कैंपेंन में आप बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से एक्टिव करा सकेंगे। बीमाधारकों को लेट फीस की छूट दी जाएगी।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है। आपको बता दें कि अगस्त में सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी। वहीं देर रात तेल कम्पनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ाकर लोगों को महंगाई का झटका दिया।