Site icon hindi.revoi.in

संभल : शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई जुमे की नमाज, 5 दिनों बाद इंटरनेट सेवा बहाल

Social Share

संभल, 29 नवम्बर। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान गत 24 नवम्बर को हुई हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे अमन-चैन कायम होने लगा है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण महौल में जुमे की नमाज अदा की गई और पांच दिनों बाद अपराह्न चार बजे इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई, जिससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली।

माना जा रहा है कि सबसे चुनौतीपूर्ण जुमे की नमाज के शांति से निबट जाने के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया। संभल के जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार अपराह्न चार बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। हिंसा का केंद्र रहे मुहल्ले और शाही जामा मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा किए जाने के कुछ घंटे बाद इंटरनेट बहाल करने का यह कदम उठाया गया।

 

उल्लेखनीय है कि मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद इस जिले में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई थी। इसे देखते हुए नमाज से पहले जिले के अधिकारियों ने यहां के लोगों से जामा मस्जिद में एकत्रित होने के बजाय आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की थी। इसके साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना टालने के लिहाज से निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई।

मंडलायु्क्त बोले – दोनों समुदायों के लोगों को मिला सहयोग

शाही जामा मस्जिद समेत पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि जिले समेत पूरे मंडल में शांतिपूर्वक नमाज संपन्न हो गई। दोनों समुदायों के लोगों ने विशेष सहयोग दिया।

सर्वे रिपोर्ट अब 8 जनवरी को कोर्ट में पेश होगी

इस बीच शाही जामा मस्जिद की जो सर्वे रिपोर्ट स्थानीय अदालत में आज पेश होनी थी, अब इसके लिए आठ जनवरी की तिथि तय की गई है। शाही जामा मस्जिद का सर्वे 19 और 24 नवम्बर को हुआ था। 24 को ही हिंसा भड़क उठी थी। कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट आज पेश होनी थी, लेकिन अब इसके लिए नई तिथि लग गई है।

Exit mobile version