Site icon Revoi.in

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मेहमान, स्वीकार किया पीएम मोदी का आमंत्रण

Social Share

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने इस निमित्त भेजे गया पीएम मोदी का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी में दिल्ली आने में असमर्थता जता दी थी।

गणतंत्र दिवस पर भारत आने वाले मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता

मैक्रों गणतंत्र दिवस पर भारत आने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे। उनसे पहले 1976 में फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक, 1980 में राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, 1998 में राष्ट्रपति जैक्स शिराक, 2008 में राष्ट्रपति निकलस सरकोजी, और 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आ चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वह नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने इसी वर्ष जुलाई में फ्रांस का दौरा किया था और पेरिस में बैस्टिल डे (फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस) समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, तभी उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया था।

‘बैस्टिल डे’ 14 जुलाई, 1789 को सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बैस्टिल के पतन का प्रतीक है, जब गुस्साई भीड़ ने उस पर धावा बोल दिया था और यहां बंद कैदियों को छुड़ाया था। यहीं से फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत भी माना जाता है।