यरुशलम, 24 अक्टूबर। इजराइल-हमास जंग के बीच यरुशलम पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजराइल से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमास ने जिन निर्दोष लोगों के बंधक बनाकर रखा है, उन्हें छुड़ाना ही प्राथमिकता है। इसी क्रम में आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला से बातचीत जारी है।
इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से की मुलाकात
इमैनुएल मैक्रों ने इजराइल पर गत सात अक्टूबर को हुए हमास के हमलों के बारे में इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के साथ बातचीत में कहा कि ‘ये लोग सिर्फ इसलिए मारे गए कि वे यहूदी थे और शांति से रहना चाहते थे।’ यरुशलम में राष्ट्रपति निवास पर राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वह फ्रांस की ‘आज और कल की एकजुटता’ को जताना चाहते हैं और वह हर्जोग के विचार से सहमत हैं कि बिना किसी भेदभाव के बंधकों की तत्काल रिहाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आप आश्वस्त हों। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजराइल को अकेला नहीं छोड़ा गया है।’
फ्रांस ने हिज्बुल्ला को बहुत साफ संदेश भेज दिया है
मैक्रों ने कहा, ‘हमने इस ऑपरेशन में शामिल होने के इच्छुक अन्य संभावित आतंकवादी समूहों को कई संदेश दिए और फ्रांस ने हिज्बुल्ला को बहुत साफ संदेश भेज दिया है और उनके साथ इस पर चर्चा की है।’
हर्जोग बोले – ‘हिज्बुल्ला हमें युद्ध में घसीटेगा तो लेबनान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी‘
वहीं इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने इमैनुएल मैक्रों से कहा, ‘हिज्बुल्ला आग से खेल रहा है। बुराई का साम्राज्य जो उनका समर्थन कर रहा है और इलाके को अस्थिर करने के लिए काम कर रहा है, वह आग से खेल रहा है। इजरायल अपनी उत्तरी सीमा पर टकराव नहीं चाहता है। यदि हिज्बुल्ला हमें युद्ध में घसीटेगा तो लेबनान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’
राष्ट्रपति मैक्रों का कहना है कि हमास के हमले में 30 फ्रांसीसी नागरिक मारे गए। उन्होंने फ्रांसीसी नागरिकता रखने वाले लापता और मारे गए लोगों के परिवारों से भी मुलाकात की। मैक्रों ने एक ट्वीट में कहा कि वह उनके साथ एकजुटता जताने के लिए इजराइल आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम और इजराइल शोक के बंधन में एक-दूसरे के साथ हैं।’
पेंटागन ने मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजराइल भेजा
इस बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शहरी युद्ध में पारंगत एक मरीन कोर के जनरल समेत सैन्य सलाहकारों को इजराइल की युद्ध योजना में उसकी सहायता करने के लिए भेजा है। इसके अलावा पश्चिम एशिया में कई अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों को भी तेजी से भेजा जा रहा है।
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि इस सहायता अभियान का नेतृत्व मरीन कोर के लेफ्टिनेंट जनरल जेम्स ग्लिन कर रहे हैं। इससे पहले ग्लिन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ विशेष अभियान बलों का नेतृत्व करने में मदद कर चुके हैं। उन्होंने इराक के फालुजा में भी अपनी सेवाएं दी थीं। ग्लिन शहरी युद्ध में आम नागरिकों को हो सकने वाले नुकसान से बचने के तरीके भी सुझाएंगे।
इस बीच इजराइल गाजा में बड़े पैमाने पर जमीनी हमले करने की तैयारी कर रहा है। वह इस हमले की तैयारी ऐसे समय में कर रहा है, जब हमास उग्रवादी समूह ने वर्षों से पूरे उत्तरी गाजा के घने शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरंगें बनाई हैं और प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए कई रणनीतिक मोर्चे बना रखे हैं।