Site icon hindi.revoi.in

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र में बोले – ‘पीएम मोदी ने सही बात कही थी, यह युद्ध का समय नहीं’

Social Share

न्यूयॉर्क, 21 सितम्बर। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को एकदम सही ठहराया है, जिन्होंने बीते दिनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात में कहा था कि यह युद्ध का वक्त नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में दुनियाभर के नेताओं ने हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी न सिर्फ उज्बेकिस्तानी शहर समरकंद में पुतिन को यह सलाह दी थी वरन वह कई बार पुतिन से फोन पर युद्ध के संबंध में बातचीत कर चुके हैं और लोकतंत्र, कूटनीति और बातचीत के महत्व के रेखांकित कर चुके हैं।

यह पश्चिम से बदला लेने और उसे पूर्व के खिलाफ खड़ा करने का समय नहीं

मैक्रों ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। यह पश्चिम से बदला लेने और उसे पूर्व के खिलाफ खड़ा करने का समय नहीं है। यह वक्त है कि हम सभी संप्रभु राष्ट्र हमारे समक्ष मौजूद चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करें।’

उत्तर और दक्षिण के बीच नए समझौतों की सख्त जरूरत

उन्होंने कहा, ‘इसीलिए उत्तर और दक्षिण के बीच नए समझौतों की सख्त जरूरत है। एक ऐसा समझौता, जो खाद्यान्न, शिक्षा और जैव विविधता के क्षेत्र में हो। यह सोच को सीमित करने का नहीं, बल्कि साझा हितों के लिए खास काररवाई करने के वास्ते गठबंधन बनाने का है।’

समरकंद में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा था कि वह ‘यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर अपनी स्थिति और उन चितांओ के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ हैं, जिनके संबंध में मोदी अक्सर बात करते हैं।’ पुतिन ने कहा था, ‘हम इसे यथाशीघ्र रोकने की कोशिश करेंगे।’

Exit mobile version